{"_id":"67f1411ea6207e86c70b0a03","slug":"congress-national-security-remained-a-warm-welcome-at-various-places-during-bundi-tour-bundi-news-c-1-1-noi1383-2802763-2025-04-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan: कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर बूंदी में बोले- BJP सरकार से जनता एक ही साल में त्रस्त हो गई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan: कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर बूंदी में बोले- BJP सरकार से जनता एक ही साल में त्रस्त हो गई
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, बूंदी
Published by: बूँदी ब्यूरो
Updated Sat, 05 Apr 2025 08:38 PM IST
विज्ञापन
सार
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर बूंदी दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने कहा, बीजेपी सरकार से जनता एक ही साल में त्रस्त हो गई है।
धीरज गुर्जर सहित अन्य लोग
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी पूर्व राज्यमंत्री धीरज गुर्जर ने कहा कि राजस्थान में भाजपा की राज्य सरकार से जनता एक वर्ष में ही त्रस्त हो चुकी है। उन्होंने कहा कि जनता मूलभूत सुविधाओं के लिए भी तरस रही है। एआईसीसी सचिव धीरज गुर्जर शनिवार को बूंदी में एक रिसॉर्ट में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे। गुर्जर ने कहा कि राज्य सरकार को राजनैतिक दुर्भावना छोड़कर जनता की सुध लेनी चाहिए।
Trending Videos
राजस्थान बीज निगम के पूर्व निदेशक चर्मेश शर्मा ने कहा कि युवाओं के साथ रोजगार के नाम पर छलावा किया जा रहा है। युवा कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय तंबोली ने कहा कि कांग्रेस गांव, गरीब, किसान की पार्टी है, जो सभी वर्गों को साथ लेकर चलती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: राजस्थान रॉयल्स की ओर से CM भजनलाल शर्मा को भेंट की गई गोल्डन टिकट, बुकिंग की सुविधा शुरू
कोटा संभाग के दौरे पर रहे गुर्जर
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर शनिवार को कोटा संभाग के सामाजिक दौरे पर रहे। सर्वप्रथम गुर्जर बूंदी पहुंचे। जहां देवसेना के जिलाध्यक्ष जीएल टाइगर के नेतृत्व में बड़ी संख्या में गुर्जर समाज के प्रतिनिधियों ने धीरज गुर्जर का स्वागत किया।
यह भी पढ़ें: अतिक्रमण हटाने गए कलेक्टर से कांग्रेस विधायक के समर्थकों ने की मारपीट! जानें क्या है पूरा मामला
इस अवसर पर देव सेना जिलाध्यक्ष जीएल टाइगर, एनएसयूआई छात्र नेता किशन नेखाड़ी, देव सेना कार्यकारिणी सदस्य राजाराम गुर्जर विनोद गुर्जर, रामचरण कसाना, यश गुर्जर, रामराज बगड़वाल रोहित नेखाड़ी विशाल, बंटी चाड गुर्जर, हरिफूल गुर्जर, राकेश चांदना, महावीर मीणा, भोजराज गुर्जर, जगदीश गुर्जर, कालूलाल मीणा और हरिशंकर वर्मा आदि उपस्थित रहे।