{"_id":"68218577bfe2eb5dd30e5053","slug":"five-people-including-asi-were-injured-in-a-fight-over-payment-at-a-dhaba-bundi-news-c-1-1-noi1383-2935829-2025-05-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan News: बिल को लेकर बवाल, नशे में धुत ढाबा संचालकों ने पुलिस पर किया हमला, एएसआई समेत पांच घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan News: बिल को लेकर बवाल, नशे में धुत ढाबा संचालकों ने पुलिस पर किया हमला, एएसआई समेत पांच घायल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बूंदी
Published by: बूँदी ब्यूरो
Updated Mon, 12 May 2025 03:00 PM IST
विज्ञापन
खाने के बिल को लेकर हुआ विवाद
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
बूंदी जिले के दबलाना थाना क्षेत्र के गोठड़ा गांव में शनिवार देर रात एक ढाबे पर खाना खाने के बाद बिल के भुगतान को लेकर विवाद हो गया। यह विवाद धीरे-धीरे मारपीट में बदल गया। जानकारी के मुताबिक, लक्ष्मीपुरा गांव के दो युवक मान सिंह और उसका साथी गोठड़ा गांव में राधे-राधे रेस्टोरेंट पर खाना खाने गए थे। खाने के बिल को लेकर ढाबा मालिक से उनकी बहस हो गई। बात बढ़ते-बढ़ते हाथापाई तक पहुंच गई। युवक किसी तरह वहां से भागे और पुलिस को सूचना दी।
मामले की जानकारी मिलते ही दबलाना थाने की पुलिस और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन ढाबा मालिक और उसके भाइयों ने पुलिस पर भी हमला कर दिया। इस हमले में एक एएसआई और एक कांस्टेबल को मामूली चोटें आईं, जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया। वहीं डायल 112 के ड्राइवर और ढाबा संचालकों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जैसे ही विवाद की सूचना मिली, दबलाना थाना पुलिस और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। एएसआई महेंद्र कुमार, कांस्टेबल शोभाराम और ड्राइवर सुरेंद्र सिंह ने दोनों पक्षों को शांत कराने की कोशिश की। लेकिन ढाबा संचालक नशे में थे और उन्होंने पुलिस पर ही लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में तीनों पुलिसकर्मियों को चोटें आईं।
यह भी पढ़ें: लूट की नीयत से तीन लोगों पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला, अज्ञात बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस
जब पुलिस ने ढाबा संचालक कैलाश माली और बद्री माली को पकड़ने की कोशिश की, तो वे बाइक से भागने लगे। लेकिन भागते समय उनकी बाइक नेशनल हाईवे 148 डी पर डिवाइडर से टकरा गई और दोनों गिरकर घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। दबलाना पुलिस ने मानसिंह की शिकायत पर ढाबा संचालकों के खिलाफ मारपीट और जानलेवा हमले का केस दर्ज किया है। वहीं, एएसआई की शिकायत पर राजकार्य में बाधा पहुंचाने का भी मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
Trending Videos
मामले की जानकारी मिलते ही दबलाना थाने की पुलिस और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन ढाबा मालिक और उसके भाइयों ने पुलिस पर भी हमला कर दिया। इस हमले में एक एएसआई और एक कांस्टेबल को मामूली चोटें आईं, जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया। वहीं डायल 112 के ड्राइवर और ढाबा संचालकों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जैसे ही विवाद की सूचना मिली, दबलाना थाना पुलिस और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। एएसआई महेंद्र कुमार, कांस्टेबल शोभाराम और ड्राइवर सुरेंद्र सिंह ने दोनों पक्षों को शांत कराने की कोशिश की। लेकिन ढाबा संचालक नशे में थे और उन्होंने पुलिस पर ही लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में तीनों पुलिसकर्मियों को चोटें आईं।
यह भी पढ़ें: लूट की नीयत से तीन लोगों पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला, अज्ञात बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस
जब पुलिस ने ढाबा संचालक कैलाश माली और बद्री माली को पकड़ने की कोशिश की, तो वे बाइक से भागने लगे। लेकिन भागते समय उनकी बाइक नेशनल हाईवे 148 डी पर डिवाइडर से टकरा गई और दोनों गिरकर घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। दबलाना पुलिस ने मानसिंह की शिकायत पर ढाबा संचालकों के खिलाफ मारपीट और जानलेवा हमले का केस दर्ज किया है। वहीं, एएसआई की शिकायत पर राजकार्य में बाधा पहुंचाने का भी मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।