सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   gravel mafia try to run over the DST team that went to stop illegal gravel transportation with a dumper?

Bundi News: अवैध बजरी परिवहन रोकने गई डीएसटी टीम पर डंपर चढ़ाने का प्रयास, प्रभारी सहित तीन लोग हुए घायल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बूंदी Published by: बूँदी ब्यूरो Updated Sat, 17 May 2025 05:27 PM IST
सार

Bundi: डंपर से बचने के प्रयास में डीएसटी प्रभारी सीआई रामलाल, हेड कॉन्स्टेबल हरिराम और कॉन्स्टेबल गोपाल को चोटें आई हैं। हेड कॉन्स्टेबल हरिराम के हाथ में फ्रैक्चर है और रीढ़ की हड्डी में भी चोट आई है। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

विज्ञापन
gravel mafia try to run over the DST team that went to stop illegal gravel transportation with a dumper?
photo
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बूंदी जिले के हिंडोली थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह अवैध बजरी के परिवहन को रोकने गई पुलिस टीम पर डंपर चढ़ाने की कोशिश की गई। इस घटना में डीएसटी प्रभारी सीआई रामलाल समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। घायलों में एक हेड कॉन्स्टेबल की हालत गंभीर है, जिसे उपचार के लिए बूंदी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Trending Videos

वहीं, हिंडोली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया।

नाकाबंदी के दौरान हुआ हमला
हिंडोली थाना प्रभारी सहदेव सिंह मीणा ने बताया कि अवैध बजरी के परिवहन को रोकने के लिए डीएसटी प्रभारी सीआई रामलाल अपनी टीम के साथ जिले की सीमा पर पगारा के आगे नाकाबंदी कर रहे थे। इस दौरान देवली की ओर से दो से तीन डंपर आते दिखाई दिए। पुलिस टीम ने डंपरों को रुकने का इशारा किया, लेकिन चालकों ने वाहन की गति तेज कर दी और पुलिसकर्मियों को कुचलने की कोशिश की।
विज्ञापन
विज्ञापन


खाई में कूदकर बचाई जान
घटना में घायल हेड कॉन्स्टेबल हरिराम ने बताया कि शनिवार सुबह पांच सदस्यीय पुलिस दल के साथ नाकाबंदी की जा रही थी। इसी दौरान जब डंपर को रुकवाने की कोशिश की गई, तो चालकों ने जानबूझकर डंपर पुलिस टीम की ओर मोड़ दिए। जान बचाने के लिए सभी पुलिसकर्मी पास की खाई में कूद गए, जिससे उनकी जान बच सकी, लेकिन इस दौरान तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए।

पढ़ें: विधानसभा अध्यक्ष देवनानी के सलाहकार बने गोपेन्द्र नाथ, जनसंपर्क अधिकारी के रूप में दे चुके हैं सेवा    

तीन पुलिसकर्मी घायल, एक की हालत गंभीर
डंपर से बचने के प्रयास में डीएसटी प्रभारी सीआई रामलाल, हेड कॉन्स्टेबल हरिराम और कॉन्स्टेबल गोपाल को चोटें आई हैं। हेड कॉन्स्टेबल हरिराम के हाथ में फ्रैक्चर है और रीढ़ की हड्डी में भी चोट आई है। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं, अन्य दो घायल पुलिसकर्मियों को भी इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज
सीआई रामलाल ने इस संबंध में हिंडोली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्च अधिकारियों को भी सूचित कर दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed