{"_id":"67f2c180e8e2f97ae00c7316","slug":"home-guard-jawan-posted-at-bijasan-mata-fair-died-of-cardiac-arrest-bundi-news-c-1-1-noi1383-2807866-2025-04-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bundi: ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवान की हार्ट अटैक से मौत, युवाओं में बढ़ते मामलों पर विशेषज्ञों ने जताई चिंता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bundi: ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवान की हार्ट अटैक से मौत, युवाओं में बढ़ते मामलों पर विशेषज्ञों ने जताई चिंता
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बूंदी
Published by: बूँदी ब्यूरो
Updated Mon, 07 Apr 2025 09:14 AM IST
विज्ञापन
सार
इंदरगढ़ बीजासन माता मेले में ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवान की हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई। पास मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत उन्हें प्राथमिक उपचार देने की कोशिश की और नजदीकी अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
विज्ञापन
विस्तार
बूंदी जिले के लाखेरी क्षेत्र से रविवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई है। नवरात्रि के अवसर पर इंदरगढ़ स्थित प्रसिद्ध बिजासन माता मंदिर में तैनात एक होमगार्ड जवान की ड्यूटी के दौरान हृदयगति रुकने से मौत हो गई। मृतक की पहचान 40 वर्षीय भगवान वर्मा के रूप में हुई है, जो गणेशपुरा का निवासी था।
Trending Videos
प्राप्त जानकारी के अनुसार भगवान वर्मा अपनी ड्यूटी पर पूरी मुस्तैदी से तैनात थे, जब अचानक उन्हें सीने में तेज दर्द की शिकायत हुई। कुछ ही देर में वे जमीन पर गिर पड़े। पास मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत उन्हें प्राथमिक उपचार देने की कोशिश की और नजदीकी अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों के अनुसार उनकी मृत्यु हार्ट अटैक के कारण हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Alwar News: भीषण सड़क हादसे में पति की मौत, पत्नी गंभीर रूप से घायल...परिवार में मचा कोहराम; जानें
हादसे की सूचना मिलते ही वर्मा के परिवार और विभागीय साथियों में शोक की लहर दौड़ गई। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से ड्यूटी के दौरान अचानक हार्ट अटैक से मौत के मामलों में तेजी देखी जा रही है। कुछ ही दिन पहले बूंदी पुलिस कंट्रोल रूम में तैनात कांस्टेबल राजेंद्र की भी ड्यूटी के दौरान हृदयगति रुकने से मृत्यु हो गई थी। वहीं अलवर जिले के रहने वाले एक 21 वर्षीय युवक की कजाकिस्तान में हार्ट अटैक से मौत हो गई। वह वहां एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था।।
विशेषज्ञों के अनुसार आज की भागदौड़ भरी जीवनशैली, मानसिक तनाव और असंतुलित दिनचर्या के चलते युवाओं में भी हृदय रोगों का खतरा तेजी से बढ़ रहा है। यह घटना न सिर्फ एक दुखद हादसा है, बल्कि युवाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने की चेतावनी भी देती है।