{"_id":"67f022693b1a6ae1980672fc","slug":"out-of-control-panel-passengers-jeep-over-turned-half-a-dozen-people-were-injured-bundi-news-c-1-1-noi1383-2801112-2025-04-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bundi News: शराबी चालक की लापरवाही से अनियंत्रित होकर पलटी सवारियों से भरी जीप, आधा दर्जन घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bundi News: शराबी चालक की लापरवाही से अनियंत्रित होकर पलटी सवारियों से भरी जीप, आधा दर्जन घायल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बूंदी
Published by: बूँदी ब्यूरो
Updated Sat, 05 Apr 2025 07:43 AM IST
विज्ञापन
सार
कल शहर में रेलवे पुलिया के समीप सवारियों से भरी एक जीप पलटने से उसमें सवार आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि जीप चालक ने शराब पी रखी थी, जिससे जीप पर उसका नियंत्रण नहीं रहा और ये हादसा हो गया।
photo
विज्ञापन
विस्तार
बूंदी में रेलवे पुलिया के पास कल एक सवारियों से भरी जीप अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे उसमें सवार आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घटना के बाद घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां गंभीर रूप से घायल लोगों को भर्ती कर उपचार शुरू किया गया है, जबकि कुछ को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
Trending Videos
घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों के पर्चा बयान दर्ज किए। घायलों के अनुसार जीप चालक ने शराब पी रखी थी, जिससे उसका स्टेयरिंग पर नियंत्रण नहीं रहा और वाहन पलट गया। जीप में एक दर्जन से अधिक सवारियां थीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
जीप पलटने के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और जीप को सीधा कर उसके नीचे दबे महिला, पुरुष और बच्चों को बाहर निकाला। तत्पश्चात घायलों को एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
सदर थाना पुलिस के एएसआई सत्यनारायण ने बताया कि हादसे में घायल नगर निवासी संतरा बाई, संगीता सोलंकी पत्नी तेजराज सोलंकी, नटी बाई पत्नी दुर्गालाल, सोनिया पत्नी कजोड़, कोमल प्रजापत, कजोड़लाल पुत्र प्रभुलाल, दिलकुश पुत्र कजोड़, रामहेत और दुर्गालाल गुर्जर शामिल हैं। इनमें से संतरा बाई, नटी बाई, संगीता सोलंकी और दुर्गालाल की हालत गंभीर होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है।
घायलों ने यह भी बताया कि जिस जीप में वे यात्रा कर रहे थे, उसमें केरोसिन तेल से भरे कुछ ड्रम भी बंधे हुए थे। जीप पलटने पर इन ड्रमों का केरोसिन उन पर फैल गया। गनीमत रही कि केरोसिन ने आग नहीं पकड़ी, अन्यथा हादसा और भी भयावह हो सकता था।

photo

photo