{"_id":"67e443d8d6ddb01f9a096988","slug":"the-accused-of-attempting-to-kidnap-an-11-year-old-girl-was-arrested-bundi-news-c-1-1-noi1383-2768780-2025-03-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bundi News: 11 साल की बालिका के अपहरण के प्रयास में पुलिस की त्वरित कार्रवाई, आरोपी बापर्दा गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bundi News: 11 साल की बालिका के अपहरण के प्रयास में पुलिस की त्वरित कार्रवाई, आरोपी बापर्दा गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बूंदी
Published by: बूँदी ब्यूरो
Updated Thu, 27 Mar 2025 06:50 AM IST
विज्ञापन
सार
Bundi: घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक ने शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा के निर्देशन और वृत्ताधिकारी अरुण कुमार मिश्रा के निकटतम पर्यवेक्षण में विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने तकनीकी जांच और सूचना संकलन के माध्यम से गहन प्रयास करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
- फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विज्ञापन
विस्तार
बूंदी सदर थाना क्षेत्र के माटुंदा रोड पर दुकान से सामान लेकर घर जा रही 11 वर्षीय बालिका के अपहरण के प्रयास के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को बापर्दा गिरफ्तार कर लिया है। जिला पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि थानाधिकारी पुलिस थाना सदर के नेतृत्व में गठित टीम ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए इस घटना का त्वरित खुलासा किया। आरोपी को बापर्दा गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।
घटना का विवरण
सदर थानाधिकारी रमेश आर्य ने बताया कि अंकित राजपाल पुत्र राधाकिशन, निवासी माटुंदा रोड, बूंदी ने 23 मार्च को सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि 2 मार्च की रात करीब 8:30 बजे उनकी 11 वर्षीय पुत्री दुकान से सामान लेकर घर लौट रही थी। तभी एक सफेद स्कूटी पर सवार युवक ने पीछे से आकर बच्ची का जबरन मुंह बंद कर दिया और उसके बालों को पकड़कर स्कूटी पर बैठाने की कोशिश की। बच्ची के जोर से चिल्लाने पर परिजन मौके पर पहुंचे, जिससे घबराकर आरोपी बच्ची को धक्का देकर भाग गया। इस घटना में बच्ची के घुटने में चोट आई।
पढ़ें: पुलिसकर्मियों से मारपीट, थाना अधिकारी का कॉलर पकड़कर आरोपी बोला- 'थाने बुलाने वाला तू कौन होता है'
विशेष टीम का गठन
घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक ने शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा के निर्देशन और वृत्ताधिकारी अरुण कुमार मिश्रा के निकटतम पर्यवेक्षण में विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने तकनीकी जांच और सूचना संकलन के माध्यम से गहन प्रयास करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है।
सराहनीय पुलिस कार्रवाई
इस मामले में कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में थानाधिकारी रमेश आर्य, सहायक उप निरीक्षक जितेंद्र सिंह, कांस्टेबल जेठाराम, नेतराम, हनुमान, गजेंद्र, सवाई सिंह, तेजप्रकाश और भंवरी देवी शामिल रहे। आरोपी की गिरफ्तारी में कांस्टेबल नेतराम और गजेंद्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Trending Videos
घटना का विवरण
सदर थानाधिकारी रमेश आर्य ने बताया कि अंकित राजपाल पुत्र राधाकिशन, निवासी माटुंदा रोड, बूंदी ने 23 मार्च को सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि 2 मार्च की रात करीब 8:30 बजे उनकी 11 वर्षीय पुत्री दुकान से सामान लेकर घर लौट रही थी। तभी एक सफेद स्कूटी पर सवार युवक ने पीछे से आकर बच्ची का जबरन मुंह बंद कर दिया और उसके बालों को पकड़कर स्कूटी पर बैठाने की कोशिश की। बच्ची के जोर से चिल्लाने पर परिजन मौके पर पहुंचे, जिससे घबराकर आरोपी बच्ची को धक्का देकर भाग गया। इस घटना में बच्ची के घुटने में चोट आई।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढ़ें: पुलिसकर्मियों से मारपीट, थाना अधिकारी का कॉलर पकड़कर आरोपी बोला- 'थाने बुलाने वाला तू कौन होता है'
विशेष टीम का गठन
घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक ने शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा के निर्देशन और वृत्ताधिकारी अरुण कुमार मिश्रा के निकटतम पर्यवेक्षण में विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने तकनीकी जांच और सूचना संकलन के माध्यम से गहन प्रयास करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है।
सराहनीय पुलिस कार्रवाई
इस मामले में कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में थानाधिकारी रमेश आर्य, सहायक उप निरीक्षक जितेंद्र सिंह, कांस्टेबल जेठाराम, नेतराम, हनुमान, गजेंद्र, सवाई सिंह, तेजप्रकाश और भंवरी देवी शामिल रहे। आरोपी की गिरफ्तारी में कांस्टेबल नेतराम और गजेंद्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही।