{"_id":"67f0fd82d9da00d62901bac1","slug":"three-accused-arrested-for-assaulting-and-outranging-the-modesty-women-bundi-news-c-1-1-noi1383-2801457-2025-04-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bundi News: महिला के साथ मारपीट कर लज्जा भंग करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, लकड़ी और सरिए से किया था हमला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bundi News: महिला के साथ मारपीट कर लज्जा भंग करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, लकड़ी और सरिए से किया था हमला
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, बूंदी
Published by: बूँदी ब्यूरो
Updated Sat, 05 Apr 2025 03:38 PM IST
विज्ञापन
सार
बूंदी जिले में सदर थाना पुलिस ने महिलाओं के साथ लज्जा भंग और मारपीट करने के आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने लकड़ी और सरिए से महिलाओं पर हमला किया था।
आरोपी गिरफ्तार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बूंदी जिला पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा द्वारा महिलाओं और बालिकाओं के विरुद्ध अपराध मे त्वरित निष्पक्ष अनुसंधान कर अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देशों की पालना में बूंदी सदर थाना अधिकारी रमेश चंद्र आर्य के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने महिला के साथ मारपीट कर लज्जा भंग करने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
Trending Videos
थानाधिकारी रमेश आर्य ने बताया कि फरियादी बाबूलाल वर्मा पुत्र गोर्धन जाति रैगर उम्र 35 साल निवासी गेट नंबर तीन नैनवा रोड़ बूंदी थाना सदर ने दी गई रिपोर्ट में बताया कि 14 मार्च को दोपहर 12 बजे की घटना है। मेरे घर उसकी बेटी पूजा और दामाद दुर्गाशंकर होली करने आए हुए थे। सभी अपने घर पर बेठे थे। मुलजिमान सोनू, हेमंत, महेंद्र मीणा और अन्य 15 से 20 आदमी एक राय होकर जान से मारने की नियत से सरिया, कुल्हाड़ी हथियार लेकर घर के अंदर आए और गाली-गलौज करते हुए लकड़ी और सरियों से मारपीट करने लग गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: एक दिन में तीन अकाल मौतें, सड़क हादसों में गई दो की जान, संदिग्ध परिस्थितियों में हुई एक की मौत
मेरी पुत्री पूजा कुमारी और पत्नी नाथी बाई बीच-बचाव करने आई तो पूजा के साथ मारपीट की। नाथी बाई और पूजा कुमारी के साथ छेड़खानी की। इस पर पुलिस से मामला दर्जकर अनुसंधान शुरू किया। प्रकरण महिला अपराध से संबंधित होने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा वांछित अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए। निर्देशों की पालना में पुलिस टीम का गठन कर मामले में महिलाओं के साथ मारपीट कर लज्जा भंग करने वाले अभियुक्तों की तलाश कर अभियुक्त सोनू, हेमंत और महेंद्र को गिरफ्तार कर हिरासत में लिया गया।
यह भी पढ़ें: भारी पड़ी सोशल मीडिया पर अनजान युवक से दोस्ती, नजदीकियां बढ़ाकर किया दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग का भी आरोप