{"_id":"67d8f6ef54b9e7b7cd08557f","slug":"under-the-special-campaign-area-combination-the-dabi-police-arrested-the-five-warrantee-and-accused-attested-for-spelling-liquor-bundi-news-c-1-1-noi1383-2736543-2025-03-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bundi: एरिया डोमिनेंस अभियान के तहत डाबी पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, पांच वारंटी और एक शराब तस्कर गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bundi: एरिया डोमिनेंस अभियान के तहत डाबी पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, पांच वारंटी और एक शराब तस्कर गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बूंदी
Published by: बूँदी ब्यूरो
Updated Tue, 18 Mar 2025 10:15 AM IST
विज्ञापन
सार
Bundi: जिला पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि महानिरीक्षक पुलिस, कोटा रेंज के निर्देशानुसार यह विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य अवैध गतिविधियों में लिप्त अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करना और फरार वारंटियों को गिरफ्तार करना है।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
- फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विज्ञापन
विस्तार
बूंदी जिले की डाबी थाना पुलिस ने विशेष अभियान एरिया डोमिनेंस के तहत प्रभावी कार्रवाई करते हुए 5 वारंटियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही, अवैध रूप से शराब बेचते हुए एक आरोपी को भी पकड़ा गया।
जिला पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि महानिरीक्षक पुलिस, कोटा रेंज के निर्देशानुसार यह विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य अवैध गतिविधियों में लिप्त अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करना और फरार वारंटियों को गिरफ्तार करना है।
पुलिस टीम की प्रभावी कार्रवाई
थानाधिकारी हेमराज शर्मा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीमों ने जिले में कई स्थानों पर दबिश दी। टीम ने गुप्त सूचना और सटीक निगरानी के आधार पर पांच फरार वारंटियों मदन, राजेश, महेंद्र, भगीरथ और कैलाश को गिरफ्तार किया। इसके अलावा, अवैध शराब बिक्री के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुकेश नामक आरोपी को 40 पव्वे अवैध शराब के साथ पकड़ा। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में अपराधियों में खौफ और आम जनता में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है। पुलिस का कहना है कि अवैध गतिविधियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
Trending Videos
जिला पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि महानिरीक्षक पुलिस, कोटा रेंज के निर्देशानुसार यह विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य अवैध गतिविधियों में लिप्त अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करना और फरार वारंटियों को गिरफ्तार करना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस टीम की प्रभावी कार्रवाई
थानाधिकारी हेमराज शर्मा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीमों ने जिले में कई स्थानों पर दबिश दी। टीम ने गुप्त सूचना और सटीक निगरानी के आधार पर पांच फरार वारंटियों मदन, राजेश, महेंद्र, भगीरथ और कैलाश को गिरफ्तार किया। इसके अलावा, अवैध शराब बिक्री के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुकेश नामक आरोपी को 40 पव्वे अवैध शराब के साथ पकड़ा। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में अपराधियों में खौफ और आम जनता में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है। पुलिस का कहना है कि अवैध गतिविधियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।