{"_id":"681453252127a7e58800ee57","slug":"when-the-wife-could-not-get-him-a-smartphone-she-committed-suicide-by-jumping-into-a-mine-along-with-her-daughter-bundi-news-c-1-1-noi1383-2899995-2025-05-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bundi News: पति ने स्मार्ट फोन नहीं दिलाया तो बच्ची के साथ खदान में कूदकर दी जान, 24 अप्रैल से थी लापता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bundi News: पति ने स्मार्ट फोन नहीं दिलाया तो बच्ची के साथ खदान में कूदकर दी जान, 24 अप्रैल से थी लापता
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बूंदी
Published by: बूँदी ब्यूरो
Updated Fri, 02 May 2025 11:39 AM IST
विज्ञापन
सार
गरड़दा में मजदूरी करने आई एक महिला ने अपने पति से स्मार्ट फोन दिलाने की मांग पूरी नहीं होने पर सवा साल की मासूम के साथ खदान में कूदकर आत्महत्या कर ली। महिला 24 अप्रैल से लापता थी।
राजस्थान
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
जिले के नमाना थाना क्षेत्र के गरड़दा गांव से एक दुखद और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां पति से स्मार्ट फोन दिलाने की मांग पूरी न होने पर एक महिला ने अपनी 14 माह की बेटी के साथ पानी से भरे खदान में कूदकर आत्महत्या कर ली। महिला 24 अप्रैल से लापता थी। गुरुवार को दोनों के शव खदान में तैरते हुए मिले, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
Trending Videos
घटना की जानकारी मिलते ही नमाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शवों को बाहर निकालकर बूंदी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। थानाधिकारी धर्मराम चौधरी ने बताया कि गरड़दा गांव के पानी से भरे खदान में दो शवों की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतका के भाई द्वारा दर्ज करवाई गई रिपोर्ट में किसी पर संदेह नहीं जताया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Udaipur News: देर रात उदयपुर पहुंचा डॉ. गिरिजा व्यास का पार्थिव शरीर, दोपहर बाद होगा अंतिम संस्कार
पुलिस के अनुसार मृतका की पहचान 28 वर्षीय विनिता भील पत्नी कैलाश और उसकी 14 माह की बेटी रिया के रूप में हुई है। विनिता मूल रूप से झाबुआ, मप्र की रहने वाली थी और उसका परिवार छह माह पहले मजदूरी के सिलसिले में गरड़दा गांव आया था।
विनिता 24 अप्रैल से लापता थी और अब खदान से उसका और उसकी बच्ची का शव मिलने के बाद यह मामला चर्चा का विषय बन गया है। पुलिस प्रथम दृष्टया मामले को आत्महत्या मान रही है, लेकिन सभी संभावित पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है। परिजनों की मौजूदगी में दोनों शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है।