सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Chittorgarh News ›   Chittorgarh Car fire incident revealed burnt money belonged to hotelier was going to Gujarat to buy generator

Rajasthan: चित्तौड़गढ़ कार आग कांड का खुलासा, होटल व्यवसायी का था जला हुआ पैसा; जनरेटर खरीदने जा रहा था गुजरात

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चित्तौड़गढ़ Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Mon, 10 Nov 2025 10:09 PM IST
सार

Chittorgarh News: चित्तौड़गढ़ में कार में जली नकदी का मामला सुलझ गया है। होटल व्यवसायी जनरेटर खरीदने गुजरात जा रहा था, वह आग लगने पर कार छोड़ भाग गया। पुलिस ने जले नोटों का वजन दो किलो पाया था, नकदी की वास्तविक राशि पर जांच जारी है।
 

विज्ञापन
Chittorgarh Car fire incident revealed burnt money belonged to hotelier was going to Gujarat to buy generator
कार के बोनट से मिले थे जले हुए नोट - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

चित्तौड़गढ़ के सदर थाना क्षेत्र में दो दिन पहले कार में आग लगने और बड़ी मात्रा में नकदी जलने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस जांच में सामने आया है कि जलने वाली यह रकम अजमेर जिले के एक होटल व्यवसायी की थी, जो गुजरात के भावनगर में जनरेटर खरीदने जा रहा था। अचानक कार में आग लगने के बाद वह अपने साथियों सहित कार को लावारिस हालत में छोड़कर भाग गया।

Trending Videos

 
कार में केवल पांच लाख बताई नकदी, पुलिस जांच में जुटी
सदर थानाधिकारी निरंजन प्रताप सिंह ने बताया कि शनिवार शाम को भीलवाड़ा से उदयपुर की ओर जा रही एक कार में रिठाला चौराहे के पास आग लग गई थी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां कार पूरी तरह जल चुकी थी और अंदर काफी मात्रा में नोट जलते हुए मिले।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
मौके से फरार हो गए थे कार सवार
कार नंबर से पहचान करने पर पता चला कि वाहन अजमेर जिले के गोवलिया निवासी संजय रावत का है। पूछताछ में उसने बताया कि वह देवमाली गांव में होटल और रेस्टोरेंट चलाता है, जहां बिजली कटौती की समस्या के चलते वह पांच लाख रुपये लेकर जनरेटर खरीदने गुजरात जा रहा था। उसने बताया कि दो लाख उसके अपने थे और तीन लाख उसने एक परिचित से उधार लिए थे। साथ में उसका एक रिश्तेदार और एक मित्र भी मौजूद था। कार में आग लगते ही वे सभी डरकर मौके से भाग गए।
 
पुलिस चेकिंग से बचने के लिए कार के बोनट में छिपाई नकदी
पुलिस ने संजय रावत और उसके साथियों से पूछताछ में यह भी पाया कि उन्होंने नकदी कार के बोनट में छिपा रखी थी। होटल व्यवसायी ने बताया कि रास्ते में नाकाबंदी और पुलिस चेकिंग से बचने के लिए उसने पैसे बोनट में रखे थे। थानाधिकारी निरंजन प्रताप सिंह के अनुसार, अगर सारा लेन-देन वैध था, तो नकदी छिपाने की क्या जरूरत थी, यह भी जांच का विषय है।

यह भी पढ़ें- Rajasthan News: दिल्ली में लाल किले के पास विस्फोट के बाद राजस्थान में अलर्ट, DGP राजीव शर्मा ने बढ़ाई सतर्कता
 
जले नोटों का वजन 2 किलो से अधिक, नकदी की असल राशि पर संदेह
पुलिस जांच में यह तथ्य भी सामने आया कि आग संभवतः बोनट से ही शुरू हुई थी, जहां नकदी रखी थी। आग कार के पिछले हिस्से तक फैल गई थी। घटना के बाद बरामद अधजले नोटों का वजन दो किलो से अधिक निकला। इससे पुलिस को शक है कि कार में पांच लाख से कहीं अधिक नकदी मौजूद थी, जिसे कम बताया जा रहा है। पहले कयास लगाए जा रहे थे कि इसमें दो करोड़ रुपये तक की अवैध राशि हो सकती है, जो अब जांच का हिस्सा है।
 
पुलिस विभिन्न पहलुओं से कर रही अनुसंधान
पुलिस का कहना है कि फिलहाल सभी पहलुओं से जांच की जा रही है- पैसे की वास्तविक राशि, आग लगने का कारण और किसी अवैध लेन-देन की संभावना सहित। संजय रावत के रिश्तेदारों और मित्रों से भी पूछताछ जारी है।

यह भी पढ़ें- Jaipur Building Collapse: निर्माणाधीन मकान का बेसमेंट धंसा, एक की मौत; मलबे में दबे कई लोग, बचाव कार्य जारी

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed