{"_id":"69039b24147131f4ed0d8da4","slug":"chittorgarh-news-dead-body-found-under-railway-culvert-in-bedach-river-2025-10-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chittorgarh News: बेड़च नदी में रेलवे पुलिया के नीचे मिला शव, पुलिस शिनाख्त में जुटी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Chittorgarh News: बेड़च नदी में रेलवे पुलिया के नीचे मिला शव, पुलिस शिनाख्त में जुटी
 
            	    न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चित्तौड़गढ़             
                              Published by: अर्पित याज्ञनिक       
                        
       Updated Thu, 30 Oct 2025 10:36 PM IST
        
       
            सार 
            
            
        
                                    
                बेड़च नदी रेलवे पुल के नीचे झाड़ियों में एक अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंचे कोतवाली थानाधिकारी तुलसीराम ने शव को बाहर निकलवाया और शिनाख्त के प्रयास शुरू किए।
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
                        घटनास्थल पर जांच करती पुलिस।
                                    - फोटो : अमर उजाला 
                    
    
        
    
विज्ञापन
 
विस्तार
बेड़च नदी रेलवे पुलिस के नीचे गुरुवार दोपहर एक अज्ञात युवक का शव झाड़ियों में फंसा मिला। शव दिखने के साथ ही सनसनी फैल गई। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। फोटो के आधार पर पुलिस शव की शिनाख्त में जुटी है।
 
जानकारी के अनुसार रेलवे पुलिया के समीप एक अज्ञात युवक का नदी के किनारे खेजड़े के नीचे झाड़ियों में फंसा दिखा। रेलवे पुलिया पर काम कर रहे कुछ लोगों ने उसे देखकर पुलिस को सूचना दी। जिस पर कोतवाली थानाधिकारी तुलसीराम मय जाब्ता पहुंचे और शव को बाहर निकलाया। वहीं शिनाख्तगी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। मृतक ने जर्सी और पैंट पहन रखी थी। आशंका है कि यह युवक नदी पार करने के दौरान तेज बहाव में बह गया होगा। प्रारंभिक तौर पर पुलिस युवक के आगे से बहकर आना मान रही है। फिलहाल पुलिस शिनाख्त करने में जुटी है।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            ये भी पढ़ें- रोहित गोदारा-वीरेन्द्र चारण गैंग के मुख्य शूटर सहित 6 गिरफ्तार, तीन विदेशी पिस्टल बरामद
डेढ़ घंटे तक सड़क किनारे पड़ा रहा शव
बेड़च नदी के किनारे युवक का शव मिलने के बाद शव को नदी से निकालकर बाहर लाया गया वहीं नगर परिषद को शव वाहन भेजने के लिए सूचित किया। काफी देर के बाद नगर परिषद का एक ऑटो शव को लेने पहुंचा लेकिन लापरवाही और बदइंतजामी का आलम यह था कि उसमें डीजल खत्म हो गया। इस दौरान बड़ी संख्या में राहगीर और आसपास के लोग एकत्रित हो गये और वीडियो और फोटो बनाते नजर आए। करीब डेढ़ घंटे तक शव सड़क के किनारे पड़ा रहा और वह ऑटो नहीं चल पाया तब जाकर उच्चाधिकारियों को सूचित किया और दूसरा ऑटो रिक्शा पहुंचा। जिसमें शव को रखा गया। बड़ी बात यह है कि नगर परिषद के पास शव वाहन होने के बावजूद बदइंतजामी के चलते ऐसे मौको पर शव वाहन नहीं पहुंच पाता। बताया जाता है कि नगर परिषद प्रतापनगर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने में व्यस्त थी।