सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Chittorgarh News ›   Chittorgarh News: Five pythons found in a single well, Forest Department team rescues them all safely

Chittorgarh News: कुएं से पांच अजगर मिलने से मचा हड़कंप, वन विभाग की टीम ने सभी को सुरक्षित बचाया

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चित्तौड़गढ़ Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Mon, 17 Nov 2025 11:20 PM IST
सार

Chittorgarh News: चित्तौड़गढ़ में एक ही कुएं से पांच वयस्क अजगर मिले, जिनका वन विभाग और वन्यजीव प्रेमी मनीष तिवारी की टीम ने सुरक्षित रेस्क्यू किया। यह अभियान राजस्थान में वन्यजीव संरक्षण के इतिहास की विशेष घटना के रूप में दर्ज हुआ।
 

विज्ञापन
Chittorgarh News: Five pythons found in a single well, Forest Department team rescues them all safely
एक कुएं से मिले पांच अजगर, मचा हड़कंप - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

चित्तौड़गढ़ के निकट ओछड़ी गांव में रविवार शाम उस समय हलचल मच गई जब ग्रामीणों को एक फार्म हाउस के कुएं में एक साथ पांच विशालकाय अजगर दिखाई दिए। सूचना मिलते ही गांव में डर और आशंका का माहौल बन गया कि कहीं किसी को नुकसान न हो जाए। ग्रामीणों ने तुरंत वन्य जीव प्रेमी मनीष तिवारी को जानकारी दी, जिसके बाद उनकी टीम मौके पर पहुंची।

Trending Videos

 
घंटों के प्रयास से सभी अजगरों का सुरक्षित रेस्क्यू
रेस्क्यू टीम में शामिल रामकुमार साहू, पीयूष कामले, मुबारक खान और चिराग ने कुएं में झांककर देखा तो पांच वयस्क अजगर मौजूद थे। टीम ने करीब कई घंटों के प्रयास के बाद एक-एक कर सभी अजगरों को सुरक्षित बाहर निकाला। रेस्क्यू के दौरान मुबारक खान रस्सी के सहारे कुएं में उतरे, जबकि बाकी सदस्य रस्सी खींचकर सहायता करते रहे। स्थानीय ग्रामीणों और छात्र संघ अध्यक्ष भरत मेनारिया की टीम ने भी पूरा सहयोग दिया। रेस्क्यू के बाद सभी अजगरों को पास के जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
अभियान बना वन्यजीव संरक्षण का अनोखा उदाहरण
मनीष तिवारी ने बताया कि आमतौर पर एक या कभी-कभार दो अजगर एक साथ मिलते हैं, लेकिन पांच वयस्क अजगरों का एक ही स्थान से रेस्क्यू होना पहली बार हुआ है। इसे उन्होंने न केवल चित्तौड़गढ़ बल्कि पूरे राजस्थान के वन्यजीव संरक्षण इतिहास में एक उल्लेखनीय घटना बताया। ग्रामीणों ने भी टीम की तत्परता और साहस की खुलकर सराहना की।

यह भी पढ़ें- Bharatpur: SIR अभियान के बढ़ते दबाव से नाराज BLO का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, जयपुर बीएलओ आत्महत्या पर भी बोले
 
सबसे बड़ा अजगर 15 फीट लंबा, दो अन्य भी 9 फीट तक
कुएं से निकाले गए सभी अजगर वयस्क थे। इनमें सबसे बड़ा मादा अजगर लगभग 15 फीट लंबी थी। तीन अन्य अजगर 8 से 9 फीट के थे, जबकि एक नर अजगर करीब 5 फीट लंबा था। पांच बड़े अजगरों को एक साथ देखकर ग्रामीण दहशत में आ गए। यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि ये अजगर कितने समय से इस क्षेत्र में मौजूद थे, लेकिन घटना वन्यजीव संरक्षण का अनोखा उदाहरण बनकर सामने आई।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed