सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Chittorgarh News ›   Chittorgarh News: Private bus conductor attacked with brick, died during treatment

Chittorgarh News: निजी बस के कंडक्टर पर ईंट से हमला, उपचार के दौरान तोड़ा दम, सवारियों से विवाद की आशंका

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चित्तौड़गढ़ Published by: चित्तौड़गढ़ ब्यूरो Updated Sun, 23 Nov 2025 09:07 AM IST
सार

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मामला सवारियों को लेकर विवाद से जुड़ा हो सकता है। पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है। घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज भी जांच में शामिल किए जाएंगे।

विज्ञापन
Chittorgarh News: Private bus conductor attacked with brick, died during treatment
चिकित्सालय में जमा भीड़। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जिले के भदेसर थाना क्षेत्र में होडा चौराहे के यहां पर शनिवार शाम को निजी बस के परिचालक पर ईंट एवं सरिए से हमला कर दिया। हमले में घायल परिचालक को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया था। उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। हमला करने वाला ऑटो चालक और उसके साथी बताए गए हैं। ऐसे में प्रारंभिक रूप से सवारियों को लेकर विवाद की बात कही जा रही है। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन एवं भदेसर थाना पुलिस जिला चिकित्सालय पहुंची है। यहां परिजन पुलिस को रिपोर्ट देंगे। शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई रविवार सुबह होगी।
Trending Videos


भदेसर थानाधिकारी घेवरचंद ने बताया कि शनिवार शाम करीब 5.30 बजे सूचना मिली कि जिला चिकित्सालय में भर्ती कराए एक व्यक्ति नाहरगढ़ निवासी जगन्नाथ (50) पुत्र जीतमल गुर्जर की मौत हो गई है। इसके ऊपर होड़ा चौराहे के यहां किसी ने हमला किया था। इस सूचना के आधार पर पुलिस जाब्ता जिला चिकित्सालय पहुंचा। इस दौरान निजी बस राजनंदिनी का स्टाफ भी मौके पर मौजूद था। बताया गया है कि जगन्नाथ गुर्जर पर चित्तौड़गढ़-उदयपुर सिक्सलेन स्थित होडा चौराहे के यहां पर सरिए एवं ईंट से हमला किया गया था। भादसोड़ा निवासी ऑटो चालक सत्यनारायण उर्फ सत्तू तथा उसके साथ अन्य व्यक्ति भी बताए गए हैं। पुलिस ने मृतक के शव को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है। सूचना मिलने के बाद शाम करीब 6 बजे परिजन जिला चिकित्सालय पहुंचे हैं। यहां परिजनों की ओर से थाने में रिपोर्ट दी जा रही है। थानाधिकारी घेवरचंद ने बताया कि हमले की सूचना उच्च अधिकारियों को दी है। मौके पर सीसी टीवी कैमरे लगे होने की बात सामने आई है, जिसके आधार पर जांच होगी। फिलहाल आरोपियों की तलाश की जा रही है। इनकी गिरफ्तार के बाद ही स्पष्ट होगा कि हमला किस बात को लेकर किया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें- कांग्रेस ने 45 जिलाध्यक्ष नियुक्त किए, 5 पद अभी भी खाली; 12 विधायकों को मिला मौका

झगड़े के बाद आरोपी भी पहुंचा थाने में रिपोर्ट देने
भदेसर थाना अधिकारी घेवरचंद ने बताया कि पुलिस ने मामले को लेकर छानबीन शुरू कर दी है। निजी बस का परिचालक जगन्नाथ गुर्जर सांवलियाजी से चित्तौड़गढ़ चलने वाली निजी बस राजनंदिनी पर परिचालक था। चिकित्सालय में जांच की तो सामने आया कि एंबुलेंस के माध्यम से घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया था। झगड़ा होने के बाद आरोपित ऑटो ड्राइवर भी भादसोड़ा थाने में रिपोर्ट देने चला गया था। लेकिन तब तक जगन्नाथ गुर्जर की मौत की बात सामने नहीं आई थी। हमले एवं मृत्यु के दौरान उसके आस-पास कौन था इसकी भी जांच की जा रही है।

दो-तीन महीने पहले हुआ था विवाद इधर, हमले के बाद राजनंदिनी बस के मालिक एवं अन्य स्टाफ भी जिला चिकित्सालय पहुंच गया। हमले को लेकर सभी ने आक्रोश जताया। बस मालिक सूर्यपाल सिंह गोड़ ने बताया कि हाल ही के दिनों में कोई विवाद नहीं हुआ था। दो-तीन माह पहले जरूर विवाद हुआ था। परिचालक जगन्नाथ गुर्जर सांवलियाजी से चित्तौड़गढ़ सवारियों को लेकर जाता था। यह भी जानकारी मिली कि शनिवार शाम को सांवलियाजी से जो बस चित्तौड़गढ़ जा रही थी उसमें जगन्नाथ गुर्जर ने बुकिंग कर ली थी। अगली बस की बुकिंग के लिए पुनः अन्य साधन से सांवलियाजी आ रहा था। लेकिन रास्ते में उसे पता चला कि सवारियां ज्यादा नहीं है तो वह रास्ते से पुनः घर जाने के लिए सैलानी बस में सवार हुआ था। यहां भदेसर चौराहे से नाहरगढ़ जा रहा था कि रास्ते में आरोपियों ने उसे पर हमला कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed