सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Chittorgarh News ›   Chittorgarh News: Fake liquor making material found from car, liquor worth 55 lakhs could have been prepared

Chittorgarh News: कार से मिला नकली शराब बनाने का सामान, 55 लाख की अवैध शराब हो सकती थी तैयार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चित्तौड़गढ़ Published by: चित्तौड़गढ़ ब्यूरो Updated Sat, 13 Sep 2025 10:49 PM IST
विज्ञापन
सार

Chittorgarh News: आबकारी अधिकारियों का कहना है कि बीते दो दिनों में जब्त की गई नकली शराब और पैकिंग सामग्री से करीब 55 लाख रुपये की शराब तैयार की जा सकती थी। इस कार्रवाई से अवैध शराब बनाने और बेचने वालों के नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है।

Chittorgarh News: Fake liquor making material found from car, liquor worth 55 lakhs could have been prepared
आबकारी विभाग ने नकली शराब के मामले में गिरफ्तार किया आरोपी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

चित्तौड़गढ़ जिले में नकली शराब के कारोबार के खिलाफ आबकारी विभाग की सख्त कार्रवाई लगातार जारी है। इसी सिलसिले में पारोली और बोरदा के बीच खेत में खड़ी एक कार से नकली शराब बनाने की बड़ी मात्रा में सामग्री बरामद की गई है। जब्त सामान से करीब 55 लाख रुपये की नकली शराब तैयार की जा सकती थी।

loader
Trending Videos

 
पहले भी हुई थीं लगातार दबिशें
जिला आबकारी अधिकारी गजेन्द्रसिंह राजपुरोहित ने बताया कि हाल ही में कपासन और चंदेरिया थाना क्षेत्र में नकली शराब के ठिकानों पर दबिश दी गई थी। पारोली और बोरदा के बीच खुले में पड़ा नकली शराब बनाने का जखीरा भी बरामद किया गया था। इन्हीं मामलों की कड़ी में बुधवार को फिर से कार्रवाई की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन


चित्तौड़गढ़ की आबकारी ने नकली शराब के मामले में गिरफ्तार किया आरोपित।
 
खेत में खड़ी कार से मिला माल
सूचना के आधार पर टीम ने शिवसिंह जी का खेड़ा निवासी महेन्द्र पुत्र हेमा गिरी के मकान और कब्जे वाले खेतों पर दबिश दी। यहां खेतों के बीच एक मारुति अर्टिगा कार खड़ी मिली। कार की तलाशी लेने पर बड़ी मात्रा में नकली शराब बनाने की सामग्री बरामद हुई। इसमें 90 हजार नकली प्रिंट (देशी मदिरा गुलाब और सादी मदिरा के लेबल), 36 पव्वे आरएमएल काउन्टी क्लब व्हिस्की, अन्य शराब की बोतलें और पैकिंग सामग्री शामिल थी।

यह भी पढ़ें- जासूसी कैमरा विवाद: विधानसभा स्पीकर पर डोटासरा के गंभीर आरोप, ‘ऐसे शख्स को डूबकर मर जाना चाहिए’; क्यों कहा?
 
दो दिन में लगातार बड़ी बरामदगी
अधिकारियों का कहना है कि बीते दो दिनों में जब्त की गई नकली शराब और पैकिंग सामग्री से करीब 55 लाख रुपये की शराब तैयार की जा सकती थी। इस कार्रवाई से अवैध शराब बनाने और बेचने वालों के नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है।
 
टीम ने मिलकर की कार्रवाई
कार्रवाई के दौरान सहायक आबकारी अधिकारी जगदीश राम, कपासन वृत निरीक्षक नन्दकिशोर, जितेन्द्र सिंह सहित प्रहरा अधिकारी और आबकारी निरोधक दल मौजूद रहे। विभाग का कहना है कि अवैध शराब कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए जिलेभर में सघन अभियान जारी रहेगा।


यह भी पढ़ें- Rajasthan: सवाई माधोपुर पहुंचे CJI बीआर गवई, रणथंभौर में दिया वन्यजीव संरक्षण और न्याय व्यवस्था पर बड़ा संदेश

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed