Chittorgarh News: कार से मिला नकली शराब बनाने का सामान, 55 लाख की अवैध शराब हो सकती थी तैयार
Chittorgarh News: आबकारी अधिकारियों का कहना है कि बीते दो दिनों में जब्त की गई नकली शराब और पैकिंग सामग्री से करीब 55 लाख रुपये की शराब तैयार की जा सकती थी। इस कार्रवाई से अवैध शराब बनाने और बेचने वालों के नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है।

विस्तार
चित्तौड़गढ़ जिले में नकली शराब के कारोबार के खिलाफ आबकारी विभाग की सख्त कार्रवाई लगातार जारी है। इसी सिलसिले में पारोली और बोरदा के बीच खेत में खड़ी एक कार से नकली शराब बनाने की बड़ी मात्रा में सामग्री बरामद की गई है। जब्त सामान से करीब 55 लाख रुपये की नकली शराब तैयार की जा सकती थी।

पहले भी हुई थीं लगातार दबिशें
जिला आबकारी अधिकारी गजेन्द्रसिंह राजपुरोहित ने बताया कि हाल ही में कपासन और चंदेरिया थाना क्षेत्र में नकली शराब के ठिकानों पर दबिश दी गई थी। पारोली और बोरदा के बीच खुले में पड़ा नकली शराब बनाने का जखीरा भी बरामद किया गया था। इन्हीं मामलों की कड़ी में बुधवार को फिर से कार्रवाई की गई।

खेत में खड़ी कार से मिला माल
सूचना के आधार पर टीम ने शिवसिंह जी का खेड़ा निवासी महेन्द्र पुत्र हेमा गिरी के मकान और कब्जे वाले खेतों पर दबिश दी। यहां खेतों के बीच एक मारुति अर्टिगा कार खड़ी मिली। कार की तलाशी लेने पर बड़ी मात्रा में नकली शराब बनाने की सामग्री बरामद हुई। इसमें 90 हजार नकली प्रिंट (देशी मदिरा गुलाब और सादी मदिरा के लेबल), 36 पव्वे आरएमएल काउन्टी क्लब व्हिस्की, अन्य शराब की बोतलें और पैकिंग सामग्री शामिल थी।
यह भी पढ़ें- जासूसी कैमरा विवाद: विधानसभा स्पीकर पर डोटासरा के गंभीर आरोप, ‘ऐसे शख्स को डूबकर मर जाना चाहिए’; क्यों कहा?
दो दिन में लगातार बड़ी बरामदगी
अधिकारियों का कहना है कि बीते दो दिनों में जब्त की गई नकली शराब और पैकिंग सामग्री से करीब 55 लाख रुपये की शराब तैयार की जा सकती थी। इस कार्रवाई से अवैध शराब बनाने और बेचने वालों के नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है।
टीम ने मिलकर की कार्रवाई
कार्रवाई के दौरान सहायक आबकारी अधिकारी जगदीश राम, कपासन वृत निरीक्षक नन्दकिशोर, जितेन्द्र सिंह सहित प्रहरा अधिकारी और आबकारी निरोधक दल मौजूद रहे। विभाग का कहना है कि अवैध शराब कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए जिलेभर में सघन अभियान जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें- Rajasthan: सवाई माधोपुर पहुंचे CJI बीआर गवई, रणथंभौर में दिया वन्यजीव संरक्षण और न्याय व्यवस्था पर बड़ा संदेश