{"_id":"687b5e93e536e1c75e038d7f","slug":"teacher-dismissed-from-service-chittorgarh-news-c-1-1-noi1392-3184167-2025-07-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chittorgarh News: विद्यार्थियों से अनैतिक कृत्य करने के आरोप में शिक्षक बर्खास्त, पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chittorgarh News: विद्यार्थियों से अनैतिक कृत्य करने के आरोप में शिक्षक बर्खास्त, पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चित्तौड़गढ़
Published by: चित्तौड़गढ़ ब्यूरो
Updated Sat, 19 Jul 2025 04:29 PM IST
सार
विद्यार्थियों के साथ अनैतिक कृत्य करने के आरोप में बेगूं उपखंड क्षेत्र के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में कार्यरत अध्यापक को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। गुरुवार देर शाम ग्रामीणों की शिकायत के बाद आरोपित को हिरासत में ले लिया गया था।
विज्ञापन
स्कूल में जांच करते शिक्षा विभाग के अधिकारी
विज्ञापन
विस्तार
जिले के बेगूं उपखंड क्षेत्र स्थित एक महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में कार्यरत अध्यापक शंभूलाल धाकड़ के विरुद्ध को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। आरोपित शिक्षक के खिलाफ विद्यार्थियों के साथ अश्लील हरकतें, यौन उत्पीड़न, अप्राकृतिक दुष्कृत्य एवं वीडियो बनाने जैसे गंभीर आरोप प्रमाणित पाए जाने पर उन्हें राज्य सेवा से बर्खास्त किया है।
Trending Videos
जानकारी में सामने आया कि गुरुवार देर शाम को ग्रामीणों ने इसकी जिला कलेक्टर को शिकायत की थी। इसके बाद आरोपित को हिरासत में ले लिया था। शिक्षक के खिलाफ प्राप्त शिकायतों एवं प्रस्तुत वीडियो साक्ष्य के आधार पर जांच समिति गठित कर त्वरित विभागीय जांच की गई। इसमें आरोपित शिक्षक धाकड़ द्वारा किया गया कृत्य राजस्थान सिविल सेवा (आचरण) नियमों का स्पष्ट उल्लंघन पाया गया। शिक्षक धाकड़ के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 व पॉक्सो अधिनियम सहित कई गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज की किया है। मामले की जांच जारी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Jodhpur News: जोगाराम पटेल का बड़ा बयान, बोले- जाति के आधार पर प्रदेश की मांग अनुचित, विकास पर हो चर्चा
आरोपित शिक्षक को पुलिस ने गुरुवार रात को ही हिरासत में ले लिया था। इधर जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक, चित्तौड़गढ़ द्वारा राजस्थान सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1958 के नियम 19(ii) के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए आरोपी को शासकीय सेवा में बनाए रखे जाने के अयोग्य घोषित करते हुए तत्काल प्रभाव से सेवा से पृथक कर दिया गया है। इधर आरोपित शिक्षक को शनिवार शाम को चित्तौड़गढ़ के पॉक्सो कोर्ट में पेश किया जाएगा।
दरअसल बेगूं उपखंड क्षेत्र में स्थित राजकीय स्कूल में यह शिक्षक करीब दो साल से छात्र-छात्राओं के साथ घिनौनी हरकत कर रहा था। इसका वीडियो सामने आने के बाद जब ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने जिला कलेक्टर को शिकायत की। जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने तत्काल शिक्षा विभाग, पुलिस एवं प्रशासन को कार्रवाई के निर्देश दिए। इस पर गुरुवार रात ही शिक्षक को हिरासत में ले लिया गया। शुक्रवार को पूरे दिन स्कूल में बवाल चला और पीड़ित विद्यार्थियों का मौके पर ही मेडिकल करवाया गया।