{"_id":"6858e01ad7beb4c6370f8eb2","slug":"churu-news-youth-s-death-by-drowning-turns-into-murder-mystery-family-accuses-two-of-homicide-2025-06-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Churu News: मर्डर मिस्ट्री बना नहर में डूबे युवक की मौत का मामला, परिजनों ने दो पर हत्या का लगाया आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Churu News: मर्डर मिस्ट्री बना नहर में डूबे युवक की मौत का मामला, परिजनों ने दो पर हत्या का लगाया आरोप
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चूरू
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Mon, 23 Jun 2025 10:33 AM IST
सार
तारानगर के सरदारशहर रोड स्थित नहर में डूबने से युवक की मौत के मामले में मृतक के परिजनों ने दो लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। परिजनों का कहना है कि आरोपियों ने युवक को शराब पिलाई और फिर हत्या करके शव नहर में फेंक दिया।
विज्ञापन
जांच में जुटे पुलिस अधिकारी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जिले के तारानगर क्षेत्र में नहर में डूबने से युवक की मौत के मामले ने अब नया मोड़ ले लिया है। मृतक के पिता ने बेटे की हत्या का आरोप लगाते हुए दो युवकों के खिलाफ हत्या का नामजद मामला दर्ज कराया है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार तारानगर के सरदारशहर रोड स्थित नहर पुलिया के पास किसी के डूबने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सर्च अभियान चलाया लेकिन शुरुआती प्रयास में कुछ नहीं मिला। सूचना को अफवाह मानकर पुलिस लौट गई लेकिन थोड़ी देर बाद पुलिया के दूसरी ओर शव दिखाई देने की सूचना पर पुलिस दोबारा मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाकर मोर्चरी में रखवाया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 62 आईएएस अधिकारियों का तबादला, 11 जिलों में कलेक्टर बदले
पुलिस के अनुसार जिस समय शव को निकाला गया, उस वक्त मृतक के शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था। जांच में सामने आया कि 20 जून की रात करीब 11 बजे मृतक रवि स्वामी (उम्र 21 वर्ष), निवासी कांधराण को आरोपी युवकों के साथ नहर किनारे देखा गया था। इसके बाद आरोपी मोटर साइकिल से वहां से चले गए, लेकिन मृतक उनके साथ नहीं था।
परिजनों को युवक के कपड़े और मोबाइल मौके पर नहीं मिलने से संदेह हुआ कि उसकी हत्या की गई है। इसी आधार पर मृतक के पिता सुशील स्वामी ने तारानगर थाने में राजू नाई और रवि शर्मा के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि आरोपियों ने युवक को बहला-फुसलाकर शराब पिलाई और फिर उसकी हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक के पोस्टमार्टम और मोबाइल की तलाश के बाद ही आगे की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।