{"_id":"68a9a24206f89ad01c065def","slug":"dausa-news-devotion-overflows-amid-rain-grand-pad-yatra-begins-from-bad-wale-balaji-with-echoing-chants-2025-08-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dausa News: बारिश के बीच उमड़ा आस्था का सैलाब, बड़ वाले बालाजी से निकली पदयात्रा, गूंजे बालाजी के जयकारे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dausa News: बारिश के बीच उमड़ा आस्था का सैलाब, बड़ वाले बालाजी से निकली पदयात्रा, गूंजे बालाजी के जयकारे
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दौसा
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Sat, 23 Aug 2025 04:43 PM IST
सार
शनिवार को सैंथल और लालसोट में बड़ वाले बालाजी मंदिर से बिनोरी बालाजी धाम और भानगढ़ बालाजी धाम तक सैकड़ों श्रद्धालुओं की पदयात्राएं जयकारों और भक्ति गीतों के बीच रवाना हुईं।
विज्ञापन
राजस्थान
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
शनिवार को सैंथल और लालसोट क्षेत्र में आस्था और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला। बड़ वाले बालाजी मंदिर से बिनोरी बालाजी धाम तक तथा भानगढ़ बालाजी व भोमिया जी महाराज मंदिर तक विशाल ध्वज पदयात्राएं विधिवत ध्वज पूजन के साथ रवाना हुईं। इन यात्राओं में सैकड़ों महिला-पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए। यात्रा के दौरान श्रद्धालु ढोल-नगाड़ों की थाप पर नाचते-गाते और जय बालाजी महाराज के जयकारों के साथ उत्साहपूर्वक आगे बढ़ते रहे। रास्तेभर श्रद्धालुओं का जगह-जगह फूल बरसाकर और फल वितरण करके स्वागत किया गया।
Trending Videos
ये भी पढ़ें: Alwar News: मुख्य सचिव ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की, पलायन रोकने व कानूनी मामलों पर जताई चिंता
विज्ञापन
विज्ञापन
लालसोट उपखंड मुख्यालय पर शनिवार को विशेष रूप से श्रद्धा और भक्ति का माहौल छाया रहा। बड़ वाले बालाजी मंदिर से बिनोरी बालाजी धाम तक निकली विशाल पदयात्रा की शुरुआत राष्ट्रीय संत अवधेश दास महाराज के सान्निध्य में पूजा-अर्चना के बाद हुई। एडवोकेट अमित शर्मा ने ध्वज उठाकर यात्रा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर नंदकुमार पांखला, सोनू बिनोरी, परीक्षित शर्मा और पार्षद गीता शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हुआ। भक्त छाते और त्रिपाल की छांव में भीगते हुए भी पूरी श्रद्धा से यात्रा में सम्मिलित रहे। पदयात्रा से एक दिन पूर्व 22 अगस्त की रात बड़े वाले बालाजी मंदिर प्रांगण में भव्य भक्ति संध्या का आयोजन किया गया। भजन-कीर्तन की मधुर प्रस्तुतियों ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं ने देर रात तक भक्ति रस का आनंद लिया। यात्रा के समापन पर बिनोरी बालाजी धाम में भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। इसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण कर धर्मलाभ उठाया।