{"_id":"68a9bc9466a8e13bdd082f77","slug":"dausa-news-illegal-mining-was-being-done-at-night-forest-department-team-seized-tractor-trolley-2025-08-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dausa News: रात को किया जा रहा था अवैध खनन, वन विभाग की टीम ने सामग्री सहित ट्रैक्टर-ट्रॉली की जब्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dausa News: रात को किया जा रहा था अवैध खनन, वन विभाग की टीम ने सामग्री सहित ट्रैक्टर-ट्रॉली की जब्त
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दौसा
Published by: हिमांशु प्रियदर्शी
Updated Sat, 23 Aug 2025 06:35 PM IST
सार
Dausa News: उप वन संरक्षक डॉ. अजीत उचोई ने साफ किया कि अवैध खनन, अवैध परिवहन और वन अपराधों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
विज्ञापन
जब्त ट्रैक्टर-ट्रॉली
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दौसा में वन विभाग की टीम ने रात्रि कालीन गश्त के दौरान बड़ी कार्रवाई कर खवारावजी के लाहड़ीवाला वनक्षेत्र से अवैध खनन सामग्री से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया है। वाहन को कब्जे में लेकर नाका खवारावजी परिसर में खड़ा किया गया है।
Trending Videos
उप वन संरक्षक के नेतृत्व में हुई कार्रवाई
उप वन संरक्षक डॉ. अजीत उचोई ने रेंज दौसा के अधीनस्थ स्टाफ के साथ खवारावजी व लांका क्षेत्र का रात्रि निरीक्षण किया। इसी दौरान नाका खवारावजी के लाहड़ीवाला वनक्षेत्र से एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को अवैध खनन सामग्री सहित पकड़ लिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें- Shocking: 'हम पांच साल बाद लौटेंगे', घर से भागे तीन बच्चों ने परिजनों की कराई जासूसी; खुराफाती साजिश की कहानी
वन विभाग की सख्ती, लापरवाही पर शून्य सहनशीलता
जब्त वाहन को विधि अनुसार कार्रवाई करते हुए नाका खवारावजी परिसर में खड़ा कर दिया गया है। उप वन संरक्षक डॉ. अजीत उचोई ने स्पष्ट किया कि अवैध खनन, अवैध परिवहन और वन अपराधों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।