{"_id":"68565e301a0f53662003fd38","slug":"dausa-news-international-yoga-day-celebrated-at-getolav-dham-rajyavardhan-rathore-participates-in-yoga-2025-06-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dausa News: गेटोलाव धाम में मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने सामूहिक योगाभ्यास किया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dausa News: गेटोलाव धाम में मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने सामूहिक योगाभ्यास किया
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दौसा
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Sat, 21 Jun 2025 12:54 PM IST
सार
दौसा के गेटोलाव धाम में 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर यहां पहुंचे दौसा के प्रभारी मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने सामूहिक योगाभ्यास कर योग के महत्व को जनमानस तक पहुंचाने का आह्वान किया।
विज्ञापन
राजस्थान
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गेटोलाव धाम, दौसा में योग साधकों का समागम देखने को मिला। राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री एवं दौसा प्रभारी मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने इस विशेष अवसर पर आयोजित योग शिविर में भाग लिया और उपस्थित जनसमूह के साथ सामूहिक योगाभ्यास कर योग के महत्व को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।
Trending Videos
इस मौके पर कर्नल राठौड़ ने कहा कि हम सभी भारतवासी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आभारी हैं, जिन्होंने भारत की योग परंपरा को वैश्विक पहचान दिलाई। आज पूरा विश्व योग के इस प्राचीन भारतीय उपहार को अपना रहा है और गौरव का अनुभव कर रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: राजधानी जयपुर में सिटी पैलेस और SMS स्टेडियम से फलौदी दुर्ग तक गूंजा योग मंत्र
उन्होंने योग को नियमित दिनचर्या में शामिल करने पर जोर देते हुए इसे स्वास्थ्य और मानसिक शांति का आधार बताया। उन्होंने छात्रों, अधिकारियों और आमजन से अपील की कि वे योग को अपनाएं और इसे एक जीवनशैली का हिस्सा बनाएं।
कार्यक्रम के दौरान मंत्री राठौड़ ने विशाखापत्तनम, आंध्रप्रदेश में आयोजित राष्ट्रीय मुख्य समारोह से वर्चुअल रूप से जुड़कर प्रधानमंत्री का उद्बोधन भी सुना और उनके मार्गदर्शन को प्रेरणादायक बताया। शिविर में बड़ी संख्या में गणमान्यजन, अधिकारी, छात्र, महिला एवं पुरुष योग साधक उपस्थित रहे।