{"_id":"68a94265ff9dbc69cb0ad7dd","slug":"dausa-news-police-launches-sunday-on-cycle-campaign-to-promote-fitness-and-environmental-awareness-2025-08-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dausa News: दौसा पुलिस का ‘संडे ऑन साइकिल’ अभियान; फिटनेस और पर्यावरण संरक्षण का संदेश के साथ होगी शुरुआत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dausa News: दौसा पुलिस का ‘संडे ऑन साइकिल’ अभियान; फिटनेस और पर्यावरण संरक्षण का संदेश के साथ होगी शुरुआत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दौसा
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Sat, 23 Aug 2025 09:54 AM IST
सार
फिट इंडिया मिशन के तहत दौसा में रविवार को संडे ऑन साइकिल रैली निकाली जा रही है। दौसा पुलिस द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में जिला पुलिस के अधिकारी, थानाधिकारी, पुलिसकर्मी, सीएलजी सदस्य, ग्राम रक्षक, पुलिस मित्र और स्कूली छात्र-छात्राएं भाग लेंगे।
विज्ञापन
पुलिस अधीक्षक सागर राणा
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
दौसा पुलिस द्वारा 'फिट इंडिया मिशन' के तहत आमजन को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करने हेतु "संडे ऑन साइकिल" अभियान का आयोजन 24 अगस्त को किया जा रहा है। यह अभियान सुबह 7:45 बजे कोतवाली से शुरू होकर पुलिस लाइन पर समाप्त होगा।
Trending Videos
पुलिस अधीक्षक सागर राणा ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को शारीरिक फिटनेस के महत्व के प्रति जागरूक करना, योग और व्यायाम को उनके दैनिक जीवन का हिस्सा बनाना, और पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करना है। साइकिलिंग न केवल स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है, बल्कि यह प्रदूषण कम करने और यातायात के दबाव को भी घटाने में मदद करती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें:
'संडे ऑन साइकिल' अभियान के अंतर्गत सुबह 6 बजे से पुलिस परेड ग्राउंड में योग सत्र होगा, इसके बाद जुम्बा और रोप स्किपिंग की जाएगी। इसके बाद सवेरे 7:45 बजे साइकिल रैली शुरू होगी, जो कोतवाली से सोमनाथ चौराहा और कलेक्ट्रेट चौराहा होते हुए पुलिस लाइन पर संपन्न होगी। इस अभियान में जिला पुलिस के अधिकारी, थानाधिकारी, पुलिसकर्मी, सीएलजी सदस्य, ग्राम रक्षक, पुलिस मित्र और स्कूली छात्र-छात्राएं भाग लेंगे।
एसपी राणा ने जिले के सामाजिक संगठनों, साइकिल क्लबों और आम नागरिकों से अपील की है कि वे अपनी साइकिल के साथ सुबह 6 बजे पुलिस परेड ग्राउंड पहुंचकर इस पहल को सफल बनाने में अपना योगदान दें।