सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Dausa News ›   Dausa News: Youth beaten to death at birthday party on suspicion of illicit relationship, 4 accused arrested

‘तुम्हारे लड़के को हाथ-पैर तोड़कर मार डाला’: बर्थडे पार्टी में हत्या का खुलासा, 48 घंटे में चार आरोपी गिरफ्तार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दौसा Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Sat, 18 Oct 2025 06:56 PM IST
सार

Dausa News: दौसा जिले में बर्थडे पार्टी के बहाने युवक की हत्या मामले का खुलासा हुआ। अवैध संबंध के शक में चार युवकों ने मक्खनलाल मीणा को पीट-पीट कर मार डाला। पुलिस ने 48 घंटे में चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या की गुत्थी सुलझा ली।
 

विज्ञापन
Dausa News: Youth beaten to death at birthday party on suspicion of illicit relationship, 4 accused arrested
बर्थडे पार्टी में मक्खनलाल मीणा की हत्या का खुलासा - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजस्थान के दौसा जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां जन्मदिन की पार्टी के बहाने एक युवक को बुलाकर उसकी लाठी-डंडों और सरियों से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। मंडावरी थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने महज 48 घंटे में हत्या का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि हत्या का कारण अवैध संबंध का शक था।

Trending Videos


बर्थडे पार्टी के नाम पर रची गई साजिश
मामला 16 अक्तूबर की रात का है, जब मक्खनलाल मीणा को उसके परिचितों ने जन्मदिन की पार्टी में बुलाया। पार्टी के दौरान ही दिलखुश मीणा, दिलराज मीणा उर्फ धोल्या, अभिषेक मीणा उर्फ अभि, और यशपाल मीणा उर्फ पीयूष उर्फ पन्नू ने मिलकर उसकी बेरहमी से पिटाई की। पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने लाठी, सरिया और बेल्ट से हमला किया, जिससे मौके पर ही मक्खनलाल की मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन


पिता को आया फोन- ‘तुम्हारे लड़के को मार डाला’
अगले दिन सुबह मृतक के पिता भोमराज मीणा निवासी ढाणी धोलीपाल तन खुर्रा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। उन्होंने बताया कि रात करीब 10 से 11 बजे के बीच आरोपी दिलराज ने फोन कर कहा कि तुम्हारे लड़के मक्खनलाल को हाथ-पैर तोड़कर मार डाला है, टीला वाले बाबा के रास्ते के पास खेत में फेंक दिया है। जाकर देख लो। परिवार जब वहां पहुंचा तो मक्खनलाल का शव सड़क किनारे खेत में पड़ा मिला।

दो आरोपी मथुरा जंक्शन से गिरफ्तार
रिपोर्ट दर्ज होते ही मंडावरी थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने दौसा, जयपुर और सवाई माधोपुर जिलों में दबिशें दीं। जानकारी मिली कि दो आरोपी हैदराबाद भागने की कोशिश कर रहे हैं। इस पर टीम ने मथुरा जंक्शन (उत्तर प्रदेश) से अभिषेक मीणा और यशपाल मीणा को गिरफ्तार किया। वहीं, दूसरी टीम ने दिलखुश मीणा और दिलराज मीणा उर्फ धोल्या को अलग-अलग स्थानों से पकड़ा।



यह भी पढ़ें- Rajasthan Crime: बर्थडे पार्टी के बाद युवक को सरियों से बेरहमी से पीटा, रीढ़ की हड्डी और हाथ-पैर तोड़े; मौत

अवैध संबंध के शक में हत्या की रची साजिश
जांच में सामने आया कि मृतक मक्खनलाल मीणा के आरोपियों के परिवार की एक महिला से अवैध संबंध थे। इसी बात से नाराज होकर चारों ने साजिश रचकर जन्मदिन पार्टी के बहाने उसे बुलाया और उसकी हत्या कर दी।

पुलिस टीम को मिली सफलता
गिरफ्तार आरोपियों में दिलखुश मीणा पुत्र इंदरराज, दिलराज मीणा उर्फ धोल्या पुत्र इंदरराज, (दोनों निवासी ढाणी धोलीपाल तन खुर्रा, थाना मंडावरी), अभिषेक मीणा उर्फ अभि पुत्र रामनरेश कोहली, निवासी प्रेमपुरा थाना बामनवास और यशपाल मीणा उर्फ पीयूष उर्फ पन्नू पुत्र अनूप कुमार सेवा, निवासी वजीरपुर, जिला सवाई माधोपुर शामिल हैं। कार्रवाई में एएसपी दिनेश अग्रवाल के निर्देशन में थानाधिकारी रामकंवर, एएसआई रघुवीर प्रसाद, हेड कॉन्स्टेबल विश्राम सिंह, लोकेश कुमार, राजेंद्र कुमार, घनश्याम, राकेश कुमार और अन्य जवान शामिल रहे।

यह भी पढ़ें- रमेश रुलानिया हत्याकांड: राजस्थान पुलिस ने इंदौर से पकड़ा चौथा शूटर, 12 राज्यों में घूमता रहा गैंग

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed