{"_id":"689ca42e111df9dcaf0cb304","slug":"pickup-full-of-devotees-collided-with-a-container-killing-11-people-including-4-women-and-7-children-2025-08-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan: 'सात मासूम, चार महिलाएं…', एक हादसे में खत्म हुआ पूरा परिवार, नैतिक के सिर से उठा मां-बाप का साया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan: 'सात मासूम, चार महिलाएं…', एक हादसे में खत्म हुआ पूरा परिवार, नैतिक के सिर से उठा मां-बाप का साया
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दौसा
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Wed, 13 Aug 2025 08:13 PM IST
सार
दौसा-मनोहरपुर मेगा हाईवे पर बापी गांव के पास खाटूश्याम से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की पिकअप गाड़ी कंटेनर से टकरा गई। इस दर्दनाक हादसे में 4 महिलाओं और 7 बच्चों सहित 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई गंभीर रूप से घायल हैं।
विज्ञापन
इलाज करते डॉक्टर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
खाटूश्याम और सालासर बालाजी के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी एक पिकअप मंगलवार देर रात मनोहरपुर-दौसा मेगा हाईवे पर दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई। बापी गांव के पास एक कंटेनर ने सामने से टक्कर मार दी, जिससे 4 महिलाएं और 7 बच्चों समेत 11 लोगों की मौके पर मौत हो गई। सभी मृतक उत्तर प्रदेश के असरौला गांव के निवासी और आपस में रिश्तेदार थे। हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों के गांव में मातम पसर गया। किसी की मांग उजड़ गई, किसी मां की गोद सूनी हो गई, तो किसी का भाई और पत्नी हमेशा के लिए बिछड़ गए।
मासूम नैतिक ने गंवाए माता-पिता
इस हादसे में 7 साल के नैतिक के माता-पिता की मौत हो गई, जबकि नैतिक गंभीर रूप से घायल है। उसे जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। नैतिक के दादा पौते के पास अस्पताल में निढाल बैठे हैं—एक ओर बेटे-बहू के जाने का गहरा दर्द, दूसरी ओर जंग लड़ते मासूम की चिंता।
ये भी पढ़ें: Jaipur News: रास्ते के विवाद में खूनी संघर्ष, कुल्हाड़ी से वार करके किसान की हत्या, 6 लोग अस्पताल में भर्ती
400 किमी दूर से पहुंचे परिजन
असरौला के अजय ने बताया कि हादसे की खबर मिलते ही वे 400 किलोमीटर दूर से जयपुर पहुंचे। उनका भाई भी हादसे में घायल हुआ है और एसएमएस ट्रॉमा सेंटर में भर्ती है।
इलाज के दौरान गई एक और जान
हादसे में घायल सीमा देवी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उनके पति मनोज वेंटिलेटर पर हैं और ICU में मौत से जंग लड़ रहे हैं। डॉक्टरों के अनुसार उनकी हालत बेहद गंभीर है। सरकार के निर्देश पर सभी घायलों का इलाज निशुल्क किया जा रहा है।
Trending Videos
मासूम नैतिक ने गंवाए माता-पिता
इस हादसे में 7 साल के नैतिक के माता-पिता की मौत हो गई, जबकि नैतिक गंभीर रूप से घायल है। उसे जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। नैतिक के दादा पौते के पास अस्पताल में निढाल बैठे हैं—एक ओर बेटे-बहू के जाने का गहरा दर्द, दूसरी ओर जंग लड़ते मासूम की चिंता।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Jaipur News: रास्ते के विवाद में खूनी संघर्ष, कुल्हाड़ी से वार करके किसान की हत्या, 6 लोग अस्पताल में भर्ती
400 किमी दूर से पहुंचे परिजन
असरौला के अजय ने बताया कि हादसे की खबर मिलते ही वे 400 किलोमीटर दूर से जयपुर पहुंचे। उनका भाई भी हादसे में घायल हुआ है और एसएमएस ट्रॉमा सेंटर में भर्ती है।
इलाज के दौरान गई एक और जान
हादसे में घायल सीमा देवी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उनके पति मनोज वेंटिलेटर पर हैं और ICU में मौत से जंग लड़ रहे हैं। डॉक्टरों के अनुसार उनकी हालत बेहद गंभीर है। सरकार के निर्देश पर सभी घायलों का इलाज निशुल्क किया जा रहा है।