{"_id":"696f793e566a80640301e427","slug":"police-arrested-two-cunning-thieves-they-had-committed-three-separate-crimes-dausa-news-c-1-1-noi1437-3862452-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dausa News: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तीन अलग-अलग वारदातों अंजाम देने वाले दो चोरों को किया गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dausa News: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तीन अलग-अलग वारदातों अंजाम देने वाले दो चोरों को किया गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दौसा
Published by: दौसा ब्यूरो
Updated Tue, 20 Jan 2026 08:00 PM IST
विज्ञापन
सार
Dausa News: जिले में तीन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह गिरफ्तारी मंगलवार को की है।
दौसा पुलिस के हत्थे चढ़े चोर
विज्ञापन
विस्तार
दौसा जिले की मंडावर थाना पुलिस ने चोरी की 3 अलग-अलग वारदातों का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटनाक्रम 23 दिसंबर का है, इस संबंध में श्याम शर्मा और उदय सिंह बैरवा निवासी पाखर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अज्ञात बदमाश उनके मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपए का जेवरात व नकदी चुरा ले गए।
एसपी के आदेश पर बनाई गई थी विशेष टीम
एसपी सागर राणा के निर्देशन में थाना इंचार्ज प्रवीण कुमार ने विशेष पुलिस टीम का गठन किया। तकनीकी संसाधनों और सीसीटीवी फुटेज से साक्ष्य जुटाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़ें: भाजपा मंडल अध्यक्ष की गाड़ी पर पत्थरबाजी कर लूटे 21 हजार रुपए, शिकायत करने से नाराज थे युवक
2 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी मानसिंह उर्फ नहने जाटव निवासी नयागांव थाना हलैना भरतपुर और भोजराज मीना निवासी सिरस थाना वैर भरतपुर हाल निवासी नगली मेघा थाना बड़ौदा मेव अलवर को गिरफ्तार किया है। आरोपी भोजराज उर्फ भोजा ने गढ हिम्मतसिंह गांव में स्कूल से इनवर्टर की बैटरी चोरी, पाखर चौडाकी और रसीदपुर गांव में बकरी चोरी की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है, जिससे अन्य वारदातों का खुलासा हो सके।
Trending Videos
एसपी के आदेश पर बनाई गई थी विशेष टीम
एसपी सागर राणा के निर्देशन में थाना इंचार्ज प्रवीण कुमार ने विशेष पुलिस टीम का गठन किया। तकनीकी संसाधनों और सीसीटीवी फुटेज से साक्ष्य जुटाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: भाजपा मंडल अध्यक्ष की गाड़ी पर पत्थरबाजी कर लूटे 21 हजार रुपए, शिकायत करने से नाराज थे युवक
2 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी मानसिंह उर्फ नहने जाटव निवासी नयागांव थाना हलैना भरतपुर और भोजराज मीना निवासी सिरस थाना वैर भरतपुर हाल निवासी नगली मेघा थाना बड़ौदा मेव अलवर को गिरफ्तार किया है। आरोपी भोजराज उर्फ भोजा ने गढ हिम्मतसिंह गांव में स्कूल से इनवर्टर की बैटरी चोरी, पाखर चौडाकी और रसीदपुर गांव में बकरी चोरी की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है, जिससे अन्य वारदातों का खुलासा हो सके।