दौसा जिले के लवाण उपखंड में राशन डीलरशिप को लेकर विवाद सामने आया है। लवाण मंडल की भाजपा अध्यक्ष मंजू देवी के पति और भाजपा कार्यकर्ता टिंकू सैनी को राशन डीलरशिप नहीं मिलने पर पार्टी के खिलाफ उनका गुस्सा फूट पड़ा। डीलरशिप किसी अन्य व्यक्ति के नाम आवंटित होने से नाराज टिंकू सैनी ने सरकार को निर्णय बदलने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए परिवार सहित आत्महत्या करने की धमकी दी है। टिंकू सैनी दिव्यांग बताए जा रहे हैं और वे दौसा के शेरसिंह रजवास गांव के रहने वाले हैं।
फेसबुक पेज पर पोस्ट कर दी धमकी
मंगलवार को टिंकू सैनी ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वे कार में सवार नजर आ रहे हैं। वीडियो में उन्होंने राशन डीलरशिप नहीं मिलने पर नाराजगी जताई और मंडल अध्यक्ष पत्नी सहित पूरे परिवार के साथ आत्महत्या करने की बात कही। फेसबुक पोस्ट में उन्होंने अपनी संभावित मौत के लिए जिला रसद अधिकारी मोहन लाल देव को जिम्मेदार ठहराया है।
पोस्ट से मचा हड़कंप
फेसबुक पर वीडियो सामने आने के बाद राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है। वीडियो में टिंकू सैनी कहते हैं कि वे पिछले तीन महीनों से राशन डीलरशिप के लिए भाजपा नेताओं के चक्कर काट रहे थे, लेकिन अंततः डीलरशिप किसी और के नाम खोल दी गई। उन्होंने अपने वीडियो में आरोप लगाया कि पार्टी में कार्यकर्ताओं की सुनवाई नहीं हो रही है और यह लड़ाई केवल राशन डीलरशिप की नहीं, बल्कि कार्यकर्ता के मान-सम्मान की है।
वीडियो में कही यह बात
टिंकू सैनी ने वीडियो में कहा, 'मैं आज काफी दुखी हूं। जिस काम के लिए पिछले तीन महीने से भाजपा नेताओं के चक्कर काट रहा था, वह काम नहीं हुआ। काम नहीं हुआ तो भी कोई बात नहीं, लेकिन हम कार्यकर्ता के मान-सम्मान की लड़ाई लड़ रहे थे, फिर भी हमारी सुनवाई नहीं हुई।'उन्होंने आगे कहा कि यदि अगले 24 घंटे में निर्णय नहीं बदला गया तो वे मंडल अध्यक्ष पत्नी सहित पूरे परिवार के साथ आत्महत्या कर लेंगे।
ये भी पढ़ें:
धुंध का कहर! सीकर में नेशनल हाईवे पर चार वाहनों की टक्कर, 10 घायल
नियम के तहत हुआ चयन: प्रशासन
वीडियो सामने आने के बाद जब अमर उजाला के प्रतिनिधि ने लवाण मंडल अध्यक्ष मंजू सैनी से इस मामले में संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे बातचीत नहीं हो सकी। वहीं, जिला रसद अधिकारी मोहन लाल देव ने बताया कि राशन डीलरशिप का चयन नियमों और निर्धारित प्रक्रिया के तहत ही किया गया है। इस संबंध में उन्होंने कोई अतिरिक्त टिप्पणी नहीं की।