सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Dausa News ›   Dausa Collectorate's Annual Inspection Revenue Board Chairman seeks explanation on functioning of systems

Dausa: रेवेन्यू बोर्ड अध्यक्ष ने कलेक्ट्रेट का किया वार्षिक निरीक्षण, व्यवस्थाओं की कार्यप्रणाली पर मांगा जवाब

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दौसा Published by: दौसा ब्यूरो Updated Mon, 22 Dec 2025 08:28 PM IST
सार

Dausa News: रेवेन्यू बोर्ड अध्यक्ष हेमंत गेरा ने दौसा कलेक्ट्रेट का वार्षिक निरीक्षण किया। एसएसओ पोर्टल, कंट्रोल रूम रजिस्टर और सीएम हेल्पलाइन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए उन्होंने शिकायतों के बेहतर निस्तारण और व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिए।
 

विज्ञापन
Dausa Collectorate's Annual Inspection Revenue Board Chairman seeks explanation on functioning of systems
दौसा कलेक्ट्रेट के वार्षिक निरीक्षण के दौरान रेवेन्यू बोर्ड अध्यक्ष - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजस्व मंडल अजमेर के अध्यक्ष हेमंत गेरा सोमवार को वार्षिक निरीक्षण के तहत दौसा कलेक्ट्रेट पहुंचे। उनके आगमन पर जिला कलेक्टर देवेन्द्र कुमार ने अगवानी की और गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद बोर्ड अध्यक्ष ने कलेक्टर के कक्ष में कुछ समय रुककर कलेक्ट्रेट परिसर में संचालित विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण शुरू किया।

Trending Videos

 
विभागीय कार्यप्रणाली की ली विस्तृत जानकारी
निरीक्षण के दौरान हेमंत गेरा ने अलग-अलग विभागों में जाकर अधिकारी-कर्मचारियों से कार्यों की स्थिति और प्रक्रियाओं की जानकारी ली। उन्होंने फाइलों के निस्तारण, ऑनलाइन सिस्टम और कार्यालयीन व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा की और जहां आवश्यक लगा, वहां सुधार की जरूरत पर ध्यान दिलाया।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
अकाउंट्स कार्यालय में एसएसओ पोर्टल की स्थिति पर सवाल
रेवेन्यू बोर्ड अध्यक्ष ने अकाउंट्स कार्यालय में ई-फाइलिंग सिस्टम की जानकारी ली। इस दौरान सिंगल विंडो सिस्टम पर कार्यप्रणाली संतोषजनक नहीं पाई गई। करीब दस मिनट तक वे अकाउंट ऑफिसर से चर्चा करते रहे, लेकिन कम्प्यूटर पर राज एसएसओ पोर्टल की प्रॉपर वर्किंग के बारे में स्पष्ट जवाब नहीं मिल सका। अधिकारी ने इंटरनेट स्लो होने का हवाला देते हुए मोबाइल पर एसएसओ पोर्टल दिखाया। इस दौरान कलेक्टर देवेन्द्र कुमार भी स्वयं कम्प्यूटर पर एसएसओ आईडी की वर्किंग जांचते नजर आए।
 
कंट्रोल रूम के रजिस्टर में दर्ज शिकायतों पर चर्चा
इसके बाद रेवेन्यू बोर्ड अध्यक्ष कंट्रोल रूम पहुंचे, जहां उन्होंने शिकायत रजिस्टर की गहनता से जांच की। रजिस्टर देखने के बाद उन्होंने कलेक्टर से सवाल किया कि पिछले महीनों में मोबाइल टॉवर पर चढ़ने से जुड़ी दो सूचनाएं दर्ज हैं, ऐसी क्या परिस्थितियां रहीं कि लोगों को यह कदम उठाना पड़ा। कलेक्टर ने बताया कि एक मामला राजस्व से संबंधित था, जबकि दूसरा पुलिस से जुड़ा हुआ था। इस पर बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि सभी शिकायतों का डेटा रजिस्टर में प्रॉपर तरीके से संधारित होना चाहिए।

यह भी पढ़ें- Rajasthan News: मनरेगा के नाम परिवर्तन के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, सवाई माधोपुर कलेक्ट्रेट पर हल्ला बोल
 
टोल फ्री नंबर और सीएम हेल्पलाइन की जांच
कंट्रोल रूम में निरीक्षण के दौरान हेमंत गेरा ने टोल फ्री नंबर पर कॉल कर बेसिक टेलीफोन व्यवस्था की भी जांच की। इसके बाद वे नागरिक सहायता कक्ष पहुंचे, जहां सीएम हेल्पलाइन की कार्यप्रणाली के बारे में कार्मिकों से जानकारी ली। उन्होंने पोर्टल के डैशबोर्ड पर दर्ज कुल शिकायतों, निस्तारित मामलों और पेंडिंग प्रकरणों के बारे में पूछा, लेकिन संतोषजनक उत्तर नहीं मिल सका। निस्तारित मामलों की जानकारी के दौरान बोर्ड अध्यक्ष और कलेक्टर दोनों ही डेस्क के पास खड़े होकर स्थिति को समझते नजर आए।
 
अन्य कार्यालयों का भी किया निरीक्षण
निरीक्षण के क्रम में रेवेन्यू बोर्ड अध्यक्ष ने एडीएम कोर्ट, राजस्व शाखा, खाद्य विभाग और कोषाधिकारी कार्यालय सहित कलेक्ट्रेट परिसर में संचालित अधिकांश कार्यालयों का भी निरीक्षण किया। जिला कलेक्टर देवेन्द्र कुमार ने बताया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यह वार्षिक निरीक्षण किया गया है। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरविंद शर्मा भी मौजूद रहे।


विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed