सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Dausa News ›   Dausa News: Main accused in deadly attack on police arrested, paraded in market; He began to join hands

Dausa News: पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार, बाजार में कराई परेड; जोड़ने लगा हाथ

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दौसा Published by: दौसा ब्यूरो Updated Sun, 26 Oct 2025 04:19 PM IST
सार

Dausa News: दौसा जिले में पुलिस पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी दिलखुश मीना उर्फ डीके दांतली को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी ने एक युवक का अपहरण कर फिरौती मांगी थी। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बाजार में उसकी परेड कराई।
 

विज्ञापन
Dausa News: Main accused in deadly attack on police arrested, paraded in market; He began to join hands
दौसा बालाजी पुलिस ने बदमाश की बाजार में कराई परेड - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दौसा जिले में पुलिस पर जानलेवा हमले के मुख्य आरोपी दिलखुश मीना उर्फ डीके दांतली को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने कुछ दिन पहले मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र में पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारकर पुलिसकर्मियों की जान लेने की कोशिश की थी। रविवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के बाद मुख्य बाजार में परेड कराई, जहां आरोपी लोगों से अपराध न करने की अपील करता नजर आया।

Trending Videos

 
पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारने वाला आरोपी निकला अपहरणकर्ता
थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तारी से पहले आरोपी ने करौली जिले के बालाजी बायपास से एक युवक का अपहरण किया था। आरोपी ने अपहृत युवक के परिजनों से 50 हजार रुपये की फिरौती मांगी थी। पुलिस को सूचना मिली तो तुरंत घेराबंदी कर कार्रवाई की गई। मेहंदीपुर बालाजी पुलिस ने आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया और अपहृत युवक को सुरक्षित छुड़ा लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
मुख्य बाजार में परेड कराई, अपराधियों को दी नसीहत
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी दिलखुश मीना उर्फ डीके की मेहंदीपुर बालाजी मुख्य बाजार में परेड कराई। इस दौरान आरोपी लंगड़ाते हुए चलता रहा और हाथ जोड़कर अपराध न करने की बात दोहराता रहा। पुलिस ने बताया कि इस परेड का उद्देश्य समाज में अपराध के खिलाफ जागरूकता फैलाना और अपराधियों में भय पैदा करना था।

यह भी पढ़ें- घर में जिंदा जले भाई: सुबह अचानक भीषण आग की लपटों में घिरा मकान, दो लोगों की मौके पर मौत; तीसरा गंभीर
 
2 अक्तूबर को पुलिस पर किया था हमला
जानकारी के मुताबिक, मामला 2 अक्तूबर का है, जब पुलिस को खेड़ा पहाड़पुर के पास एक होटल पर झगड़े की सूचना मिली थी। हेड कॉन्स्टेबल कुलदीप जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन तभी आरोपी ने पुलिसकर्मियों पर ही गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। पुलिस वाहन को टक्कर मारने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था। इस मामले में पहले ही दो आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी थी, जबकि मुख्य आरोपी डीके अब पुलिस की गिरफ्त में है।
 
जीरो एफआईआर दर्ज, जांच टोडाभीम पुलिस को सौंपी गई
थाना प्रभारी ने बताया कि अपहृत युवक के परिजनों ने बालाजी थाने में आरोपी डीके के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया। वहां से जीरो एफआईआर दर्ज कर केस टोडाभीम थाने भेजा गया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की जानकारी मिल सके।

यह भी पढ़ें- Barmer News: मेडिकल कॉलेज में SDM पर डॉक्टर से दुर्व्यवहार का आरोप, भ्रष्टाचार जांच के लिए पहुंची थी टीम


विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed