{"_id":"67da3c67d67d264e420fd473","slug":"governor-haribhau-interacted-with-bjp-workers-at-churu-circuit-house-2025-03-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"राज्यपाल हरिभाऊ का चूरू दौरा: सर्किट हाउस में BJP कार्यकर्ताओं से संवाद, जिला परिषद में अधिकारियों की बैठक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
राज्यपाल हरिभाऊ का चूरू दौरा: सर्किट हाउस में BJP कार्यकर्ताओं से संवाद, जिला परिषद में अधिकारियों की बैठक
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चूरू
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Wed, 19 Mar 2025 09:09 AM IST
सार
Churu: राज्यपाल बागड़े ने चूरू के निवासियों की मेहनत और जुझारूपन की सराहना की। उन्होंने कहा कि भले ही यह क्षेत्र जलवायु की दृष्टि से शुष्क हो, लेकिन यहां के लोगों का अपनत्व और मैत्रीभाव अनुकरणीय है।
विज्ञापन
गवर्नर को गार्ड ऑफ ऑनर देते जवान
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किशनराव बागड़े मंगलवार को चूरू दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने जिला परिषद सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की और सर्किट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं, स्थानीय उद्योगपतियों व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की।
राज्यपाल के चूरू पहुंचने पर कलेक्ट्रेट में राजस्थान पुलिस द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद सर्किट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। चूरू विधायक हरलाल सहारण और भाजपा जिलाध्यक्ष बसंत शर्मा ने राज्यपाल से स्थानीय लोगों का परिचय करवाया।
सर्किट हाउस में संबोधन के दौरान राज्यपाल हरिभाऊ किशनराव बागड़े ने कहा कि राजस्थान वीरों और वीरांगनाओं की धरती है। यहां के रणबांकुरों ने विदेशी आक्रांताओं को देश में घुसने से रोका। उन्होंने बप्पा रावल का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्होंने अफगानिस्तान तक मुगलों का पीछा किया था। राज्यपाल ने कहा, "हम स्वतंत्र हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्वतंत्रता की शताब्दी भी मनाएंगे। आने वाले 2-3 वर्षों में भारत आर्थिक रूप से विश्व में तीसरे स्थान तक पहुंचेगा। स्वतंत्रता की शताब्दी पर दुनिया भारत की प्रगति की ताकत को देखेगी।"
ये भी पढ़ें: पुलिस मेस बहिष्कार पर सियासत गरमाई, नेता प्रतिपक्ष बोले- 'DJP का पत्र ऐसा कि मारो और रोने भी न दो'
राज्यपाल ने राजस्थान के विकास को लेकर सभी को मिलकर कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने केंद्र व राज्य सरकारों की लोककल्याणकारी योजनाओं की सराहना करते हुए कहा कि इन योजनाओं से आमजन को सीधा लाभ मिल रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज केंद्र सरकार 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज उपलब्ध करा रही है, जो उसकी संवेदनशीलता को दर्शाता है।
Trending Videos
राज्यपाल के चूरू पहुंचने पर कलेक्ट्रेट में राजस्थान पुलिस द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद सर्किट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। चूरू विधायक हरलाल सहारण और भाजपा जिलाध्यक्ष बसंत शर्मा ने राज्यपाल से स्थानीय लोगों का परिचय करवाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सर्किट हाउस में संबोधन के दौरान राज्यपाल हरिभाऊ किशनराव बागड़े ने कहा कि राजस्थान वीरों और वीरांगनाओं की धरती है। यहां के रणबांकुरों ने विदेशी आक्रांताओं को देश में घुसने से रोका। उन्होंने बप्पा रावल का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्होंने अफगानिस्तान तक मुगलों का पीछा किया था। राज्यपाल ने कहा, "हम स्वतंत्र हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्वतंत्रता की शताब्दी भी मनाएंगे। आने वाले 2-3 वर्षों में भारत आर्थिक रूप से विश्व में तीसरे स्थान तक पहुंचेगा। स्वतंत्रता की शताब्दी पर दुनिया भारत की प्रगति की ताकत को देखेगी।"
ये भी पढ़ें: पुलिस मेस बहिष्कार पर सियासत गरमाई, नेता प्रतिपक्ष बोले- 'DJP का पत्र ऐसा कि मारो और रोने भी न दो'
राज्यपाल ने राजस्थान के विकास को लेकर सभी को मिलकर कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने केंद्र व राज्य सरकारों की लोककल्याणकारी योजनाओं की सराहना करते हुए कहा कि इन योजनाओं से आमजन को सीधा लाभ मिल रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज केंद्र सरकार 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज उपलब्ध करा रही है, जो उसकी संवेदनशीलता को दर्शाता है।