Rajasthan News: 400 करोड़ की इथेनॉल फैक्टरी विवाद पर तनाव बरकरार; दूसरे दिन भी इंटरनेट बंद, धारा 144 लागू
Hanumangarh News: राठी खेड़ा में प्रस्तावित इथेनॉल फैक्टरी को लेकर पिछले 15 माह से जारी विरोध के बीच दूसरे दिन भी इंटरनेट बंद और धारा 144 लागू रही। भारी पुलिस तैनाती के साथ निर्माण कार्य जारी है, जबकि किसान रोजाना बैठक कर आंदोलन की रणनीति बना रहे हैं।
विस्तार
हनुमानगढ़ जिले के राठी खेड़ा गांव और उसके 15 किलोमीटर दायरे में बुधवार को दूसरे दिन भी इंटरनेट सेवाएं बंद रहीं। क्षेत्र में धारा 144 लागू है और गांव छावनी में तब्दील हो चुका है। सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए 510 पुलिसकर्मी, आरएसी और होमगार्ड तैनात किए गए हैं। चार DSP, तीन ACP और 15 सीआई लगातार हालात पर नजर रखे हुए हैं। बाहरी लोगों की आवाजाही पूरी तरह रोक दी गई है, ताकि किसी भी तनावपूर्ण स्थिति को रोका जा सके।
आधी रात से कार्रवाई, किसानों की हिरासत के बाद भड़का विरोध
टिब्बी कस्बे के राठी खेड़ा से सटे चक पांच आरके में प्रस्तावित 400 करोड़ की इथेनॉल फैक्टरी के निर्माण को लेकर ग्रामीण पिछले 15 माह से विरोध कर रहे हैं। मंगलवार सुबह निर्माण कार्य शुरू करने से पहले ही पुलिस ने करीब 4 बजे दस किसानों को हिरासत में लिया, जिससे आक्रोश फैल गया। इसके बाद सुबह 5 बजे क्षेत्र में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं, जो बुधवार को भी बहाल नहीं हुईं।
आक्रोश रैली और सामूहिक गिरफ्तारियां
मंगलवार दोपहर ग्रामीणों और किसानों ने टिब्बी एसडीएम कार्यालय का घेराव किया और वहीं धरना दिया। इस दौरान संगरिया विधायक अभिमन्यु पूनिया सहित लगभग 70 लोगों ने सामूहिक रूप से गिरफ्तारी दी। सभी को दो बसों में संगरिया थाने ले जाया गया, लेकिन कुछ समय बाद वापस टिब्बी लाकर छोड़ दिया गया।
यह भी पढ़ें- Rajasthan: हनुमानगढ़ में एथेनॉल फैक्टरी विवाद ने लिया उग्र रूप, 15 किमी दायरे में इंटरनेट बंद; किसान धरने पर
किसानों और प्रशासन के बीच वार्ता, लेकिन समाधान बाकी
मंगलवार शाम किसान प्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राज कंवर, गीता चौधरी, डीएसपी रमेशचंद्र माचरा, कर्ण सिंह, मीनाक्षी चौधरी तथा टिब्बी एसडीएम सत्यनारायण सुथार के बीच वार्ता हुई। बैठक में निर्णय हुआ कि किसान जिला कलेक्टर से वार्ता करेंगे, लेकिन बुधवार को कोई भी प्रतिनिधि कलेक्टर से मिलने नहीं पहुंचा। बुधवार दोपहर किसान और ग्रामीण गुरुद्वारा सिंह सभा में इकट्ठा हुए और विरोध जारी रखने का फैसला किया। यह भी तय किया गया कि आगे की रणनीति रोजाना गुरुद्वारे में बैठक कर तय होगी।
यह भी पढ़ें- Ashok Gehlot Slams EC: ‘राजस्थान में रोक, बिहार में छूट… यह दोहरा मापदंड क्यों’, चुनाव आयोग पर भड़के पूर्व CM
फैक्टरी स्थल पर भारी पुलिस बल, सामग्री पहुंचनी शुरू
चक पांच आरके में प्रस्तावित इथेनॉल फैक्टरी स्थल पर भारी पुलिस तैनात है और पुलिस की मौजूदगी में निर्माण कार्य जारी है। पुलिस ने किसानों द्वारा लगाए गए टीन शेड हटा दिए हैं। निर्माण सामग्री, बजरी और अन्य सामान भी स्थल पर पहुंचने लगा है। इंटरनेट बंद होने से शिक्षा, कारोबार और अन्य डिजिटल सेवाओं से जुड़े कार्य प्रभावित हुए हैं, जिससे स्थानीय लोगों को असुविधा झेलनी पड़ रही है।
प्रशासन ने शांति की स्थिति का दावा किया
हनुमानगढ़ एसपी हरिशंकर ने बताया कि इथेनॉल फैक्टरी शुरू करने की प्रक्रिया दो से ढाई साल से लंबित थी, जिसे मंगलवार से शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि मंगलवार और बुधवार, दोनों दिन क्षेत्र में शांति रही। एसपी ने कहा कि कुछ लोगों ने झूठी अफवाहें फैलाकर माहौल खराब करने की कोशिश की थी, लेकिन अब लोगों को समझ आ गया है कि फैक्टरी से इलाके का विकास होगा। फिलहाल धारा 144 और इंटरनेट बंद की स्थिति बनी रहेगी और हालात के अनुसार आगे के फैसले लिए जाएंगे। एसपी के अनुसार मंगलवार को छह लोगों को पुराने मामलों में और चार लोगों को नाकाबंदी तोड़ने पर गिरफ्तार किया गया।
यह भी पढ़ें- Rajasthan: SIR कार्य के तनाव ने छीन ली जिंदगी, हार्ट अटैक से BLO की मौत; परिजन बोले- अधिकारी बना रहे थे दबाव
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.