Hanumangarh News: हनुमानगढ़ में MBBS के छात्र का मिला शव, हॉस्टल में पंखे से झूल रहा था, सुसाइड या मर्डर?
Hanumangarh News: हनुमानगढ़ के सरकारी मेडिकल कॉलेज के छात्र ने बुधवार को आत्महत्या कर ली। मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। उसके मोबाइल फोन की कॉल डिटेल्स, सोशल मीडिया एक्टिविटी की जांच की जा रही है।
विस्तार
हनुमानगढ़ के सरकारी मेडिकल कॉलेज के बॉयज हॉस्टल में एमबीबीएस थर्ड ईयर के छात्र ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान कोटपूतली निवासी 22 वर्षीय संदीप गुर्जर के रूप में हुई है। वह दो दिन पहले ही घर से लौटा था। पुलिस ने शव को मॉर्चरी में रखवाया है और हर एंगल से जांच शुरू कर दी है। फिलहाल कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
बुधवार को दिन भर कमरे से नहीं निकला छात्र तो साथियों को हुआ शक
घटना बुधवार की बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार, संदीप ने मंगलवार रात को खाना खाया और अपने रूम में सोने चला गया। बुधवार को दिन भर वह रूम से बाहर नहीं निकला। जब साथी छात्रों को शक हुआ तो उन्होंने वार्डन को सूचना दी। वार्डन ने रोशनदान से झांककर देखा तो संदीप पंखे से फंदे पर लटका हुआ था। आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई।
घटनास्थल से जुटाए गए साक्ष्य
हनुमानगढ़ जंक्शन थानाधिकारी रामचंद्र कस्वां ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। दरवाजा तोड़कर कमरे में प्रवेश किया गया तो संदीप का शव फंदे से लटका मिला। कमरे का भयावह दृश्य देखकर हर कोई स्तब्ध रह गया। सीओ सिटी मीनाक्षी और थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (एफएसएल) टीम को बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। पुलिस हर कोण से पड़ताल कर रही है कि क्या यह सिर्फ आत्महत्या है या इसके पीछे कोई अन्य कारण भी है।
कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं: पुलिस
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, संदीप के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। उसके मोबाइल फोन की कॉल डिटेल्स, सोशल मीडिया एक्टिविटी की जांच की जा रही है। साथ ही रूममेट, दोस्तों, कॉलेज स्टाफ और अन्य छात्रों से पूछताछ जारी है ताकि आत्महत्या के सही कारणों का पता लगाया जा सके।
ये भी पढ़ें: जिला अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में मिला युवक का शव, पुलिस मान रही खुदकुशी
परिवार पर टूटा दुख का पहाड़
इधर, घटना की सूचना मिलते ही संदीप के परिजन कोटपूतली से हनुमानगढ़ पहुंचे। बेटे की मौत की खबर सुनकर परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने बताया कि संदीप ने कभी किसी तरह की परेशानी का जिक्र नहीं किया था। पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाया और बाद में शव सौंप दिया।