{"_id":"697ce2b6fc507808de0d9297","slug":"bjp-mla-jaswant-yadav-claims-more-hindu-votes-cut-than-muslims-in-sir-debate-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan News: बीजेपी विधायक जसवंत यादव बोले-SIR में मुसलमानों से ज्यादा हिंदुओं के वोट कटे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan News: बीजेपी विधायक जसवंत यादव बोले-SIR में मुसलमानों से ज्यादा हिंदुओं के वोट कटे
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Fri, 30 Jan 2026 10:26 PM IST
विज्ञापन
सार
राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस के दौरान बीजेपी विधायक जसवंत यादव ने विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि SIR के दौरान मुसलमानों से ज्यादा हिंदुओं के वोट कटे हैं, लेकिन कांग्रेस इसे मुस्लिम मुद्दा बनाकर डर का माहौल पैदा कर रही है।
बीजेपी विधायक जसवंत यादव
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राज्यपाल के अभिभाषण पर विधानसभा में चल रही बहस के दौरान बीजेपी विधायक जसवंत यादव ने विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे पर बेवजह हंगामा कर रही है और जनता में भ्रम व डर का माहौल बनाने की कोशिश कर रही है।
“SIR में हिंदुओं के ज्यादा वोट कटे”
जसवंत यादव ने कहा कि SIR प्रक्रिया के दौरान मुसलमानों की तुलना में हिंदुओं के अधिक वोट काटे गए हैं, लेकिन कांग्रेस जानबूझकर इसे मुस्लिम विरोधी मुद्दा बताकर पेश कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस इस प्रक्रिया को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रही है।
बांग्लादेशी और रोहिंग्या वोटों पर सवाल
बीजेपी विधायक ने कहा कि जब मतदाता सूची से बांग्लादेशी और रोहिंग्या लोगों के नाम हटाए जाते हैं, तो कांग्रेस को तकलीफ होती है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा, “अगर हमारे-आपके वोट कटते हैं तो हम मान सकते हैं, लेकिन जब बांग्लादेशी और रोहिंग्याओं के नाम हटते हैं तो कांग्रेस क्यों परेशान होती है?”
ये भी पढ़ें: साध्वी प्रेम बाईसा की मौत का रहस्य गहराया: इंजेक्शन लगाने वाले से हुई पूछताछ, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
“रिश्तेदारी है तो संभालें”
जसवंत यादव ने तीखे शब्दों में कहा कि अगर कांग्रेस का बांग्लादेशी और रोहिंग्या लोगों से कोई रिश्ता है तो उन्हें खुद संभाले। उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी या रोहिंग्या मुसलमानों के फर्जी वोट बनाकर देश को बर्बाद करने की कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बीजेपी विधायक ने स्पष्ट किया कि जो भी व्यक्ति इस देश में पैदा हुआ है, चाहे वह हिंदू हो या मुसलमान, उसका वोट नहीं कटना चाहिए। उन्होंने कहा, “इस देश में जन्मा हर व्यक्ति हमारा है, लेकिन पाकिस्तानी, रोहिंग्या और बांग्लादेशी हमारे क्या लगते हैं? उनके वोट यहां क्यों होने चाहिए?”
जसवंत यादव ने आरोप लगाया कि कांग्रेस SIR जैसे संवेदनशील मुद्दे को राजनीतिक लाभ के लिए इस्तेमाल कर रही है, जबकि यह प्रक्रिया मतदाता सूची को शुद्ध और पारदर्शी बनाने के लिए की जा रही है। उन्होंने कहा कि देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करने के लिए अवैध और फर्जी वोटों को हटाना जरूरी है।
Trending Videos
“SIR में हिंदुओं के ज्यादा वोट कटे”
जसवंत यादव ने कहा कि SIR प्रक्रिया के दौरान मुसलमानों की तुलना में हिंदुओं के अधिक वोट काटे गए हैं, लेकिन कांग्रेस जानबूझकर इसे मुस्लिम विरोधी मुद्दा बताकर पेश कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस इस प्रक्रिया को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बांग्लादेशी और रोहिंग्या वोटों पर सवाल
बीजेपी विधायक ने कहा कि जब मतदाता सूची से बांग्लादेशी और रोहिंग्या लोगों के नाम हटाए जाते हैं, तो कांग्रेस को तकलीफ होती है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा, “अगर हमारे-आपके वोट कटते हैं तो हम मान सकते हैं, लेकिन जब बांग्लादेशी और रोहिंग्याओं के नाम हटते हैं तो कांग्रेस क्यों परेशान होती है?”
ये भी पढ़ें: साध्वी प्रेम बाईसा की मौत का रहस्य गहराया: इंजेक्शन लगाने वाले से हुई पूछताछ, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
“रिश्तेदारी है तो संभालें”
जसवंत यादव ने तीखे शब्दों में कहा कि अगर कांग्रेस का बांग्लादेशी और रोहिंग्या लोगों से कोई रिश्ता है तो उन्हें खुद संभाले। उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी या रोहिंग्या मुसलमानों के फर्जी वोट बनाकर देश को बर्बाद करने की कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बीजेपी विधायक ने स्पष्ट किया कि जो भी व्यक्ति इस देश में पैदा हुआ है, चाहे वह हिंदू हो या मुसलमान, उसका वोट नहीं कटना चाहिए। उन्होंने कहा, “इस देश में जन्मा हर व्यक्ति हमारा है, लेकिन पाकिस्तानी, रोहिंग्या और बांग्लादेशी हमारे क्या लगते हैं? उनके वोट यहां क्यों होने चाहिए?”
जसवंत यादव ने आरोप लगाया कि कांग्रेस SIR जैसे संवेदनशील मुद्दे को राजनीतिक लाभ के लिए इस्तेमाल कर रही है, जबकि यह प्रक्रिया मतदाता सूची को शुद्ध और पारदर्शी बनाने के लिए की जा रही है। उन्होंने कहा कि देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करने के लिए अवैध और फर्जी वोटों को हटाना जरूरी है।
