Rajasthan News: भाजपा की कार्यशाला में प्रभारी अग्रवाल की दिखी नाराजगी, इन नेताओं को नोटिस जारी करने का फरमान
Rajasthan politics: भाजपा की प्रदेश स्तरीय कार्यशाला अनुशासनहीनता की भेंट चढ़ गई। बड़ी संख्या में सांसद, विधायक और पदाधिकारी गैरहाज़िर रहे, जिससे पार्टी नेतृत्व नाराज़ हो गया। प्रदेश प्रभारी डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल ने गैरहाज़िर नेताओं से जवाब तलब करने के निर्देश दिए।

विस्तार
जयपुर में भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश स्तरीय कार्यशाला में अनुशासनहीनता देखने को मिली, जब बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि गैरहाज़िर रहे। कार्यकारिणी के 118 सदस्यों में से केवल 77 और 82 प्रत्याशियों में से सिर्फ 41 ही पहुंचे। आठ सांसद और छह जिला अध्यक्ष भी अनुपस्थित रहे। इस पर प्रदेश प्रभारी डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल ने कड़ी नाराज़गी जताई और गैरहाज़िर नेताओं से जवाब तलब करने के निर्देश दिए।

17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक ये कार्यक्रम आयोजित होंगे
कार्यशाला को संबोधित करते हुए डॉ. अग्रवाल ने बताया कि भाजपा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से लेकर गांधी और शास्त्री जयंती तक 'सेवा पखवाड़ा' मनाएगी। इस दौरान स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य शिविर, नमो मैराथन, संगोष्ठियां, वृक्षारोपण, चित्रकला प्रतियोगिताएं और विशिष्ट व्यक्तियों का सम्मान जैसे कार्यक्रम आयोजित होंगे।
ये भी पढ़ें- Rajasthan News: धौलपुर रिश्वतकांड की आंच दौसा तक, नगर परिषद कमिश्नर के आवास पर एसीबी की छापेमारी; मचा हड़कंप
भाजपा अब शास्त्री जयंती भी मनाएगी
उन्होंने कहा कि भाजपा का उद्देश्य सिर्फ सत्ता पाना नहीं, बल्कि अधिक से अधिक लोगों को पार्टी की विचारधारा से जोड़ना है। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को वह स्थान कभी नहीं दिया, जिसके वे हकदार थे। भाजपा इस बार गांधी जयंती के साथ पूरे देश में शास्त्री जयंती भी मनाएगी।
प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि हर विधानसभा क्षेत्र में मोदी जी का जन्मदिन सेवा कार्यों के साथ मनाया जाएगा। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान और चिकित्सा शिविर जैसे कार्यक्रमों में कार्यकर्ताओं की पूरी भागीदारी होनी चाहिए।
कार्यशाला में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, प्रेमचंद बैरवा, केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। युवा मोर्चा की ओर से मोदी विकास मैराथन का पोस्टर और टी-शर्ट भी लॉन्च किए गए। कार्यक्रम का संचालन विधायक कुलदीप धनकड़ और प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने किया।
भाजपा कार्यशाला की झलक
ये भी पढ़ें- Rajasthan: रेल सुविधाओं का होगा विस्तार, CM भजनलाल और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के बीच इन मुद्दों पर हुई चर्चा