सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Jaipur News ›   “Dotasara Alleges Massive Manipulation in SIR Process: Claims 20–25k Votes Being Cut per Constituency”

SIR News: 'कांग्रेस समर्थित क्षेत्रों से 20-25 हजार वोट काटने की साजिश', पीसीसी चीफ डोटासरा का बड़ा बयान

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर Published by: सौरभ भट्ट Updated Tue, 25 Nov 2025 07:19 AM IST
सार

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने SIR प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर धांधली का आरोप लगाया है। उनका दावा है कि कांग्रेस समर्थित हर विधानसभा क्षेत्र में 20–25 हजार वोट जानबूझकर काटे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि एएसडी में भारी बेईमानी हो रही है और BLO की लॉगइन आईडी का भी गलत उपयोग किया जा रहा है।

विज्ञापन
“Dotasara Alleges Massive Manipulation in SIR Process: Claims 20–25k Votes Being Cut per Constituency”
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजस्थान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मतदाता सूची शुद्धिकरण प्रक्रिया (SIR) में बड़े पैमाने पर धांधली का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि एब्सेंट-शिफ्टेड-डेथ (ASD) की आड़ में कांग्रेस समर्थित क्षेत्रों से 20–25 हजार वोट तक काटने की साजिश की जा रही है। डोटासरा ने आरोप लगाया कि ASD मार्किंग में भारी गड़बड़ी हो रही है।

Trending Videos


उन्होंने कहा- एब्सेंट में पूरी बेईमानी, जिसे चाहें उसे “घर पर नहीं मिला” बताकर एब्सेंट मार्क कर दिया जाता है।  शिफ्टेड में 50% बेईमानी, बिना किसी ठोस जांच के लोगों को स्थायी रूप से शिफ्टेड दिखाया जा रहा है।  डेथ कैटेगरी में भी 10% गड़बड़ी, जीवित लोगों को मृत दिखाया जा रहा है। डोटासरा का दावा है कि जहां कांग्रेस का वोट बैंक अधिक है, वहां ASD मार्किंग ज्यादा दिख रही है, जबकि बीजेपी समर्थित क्षेत्रों में यह संख्या बेहद कम है। उन्होंने कहा कि समय आने पर पार्टी यह खुलासा करेगी कि किस वार्ड और किस मोहल्ले में कितना ASD लागू किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढें-  Rajasthan: जोधपुर में सईद अंसारी की पोस्ट से विवाद शुरू, क्या गहलोत के गढ़ में कांग्रेस में सब कुछ सही है?

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के बूथ लेवल एजेंट (BLA) से बीएलओ संपर्क ही नहीं कर रहे। BLAs को न तो प्रक्रिया में शामिल किया जा रहा है और न ही ASD की जानकारी दिखाई जा रही है। डोटासरा ने कहा कि बाद में यह कह दिया जाता है कि “लास्ट में दिखा देंगे”, जबकि पूरा काम ऑनलाइन चल रहा है जहां BLAs को कोई पहुंच नहीं है। डोटासरा ने यह भी गंभीर आरोप लगाया कि बीएलओ की लॉगिन आईडी का उपयोग बाहर बैठे लोग कर रहे हैं, जबकि कई बीएलओ खुद कह रहे हैं कि उन्होंने उन एंट्रियों को नहीं किया। उन्होंने कहा कि अगर यह सही है तो यह चुनाव प्रक्रिया के साथ सीधी छेड़छाड़ है, और कांग्रेस इसका डटकर मुकाबला करेगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed