Jaipur News: विधायक पद की शपथ लेते हुए क्या बोले भाया-7 दिन में किसानों को यूरिया नहीं मिला तो...
Jaipur News:अंता उपचुनाव जीतकर प्रमोद जैन भाया ने आज विधानसभा में विधायक पद की शपथ ली। शपथ के बाद उन्होंने बारां जिले में यूरिया संकट और किसानों की परेशानियों को उठाते हुए चेतावनी दी कि 7 दिन में सप्लाई नहीं सुधरी तो 2 दिसंबर को गढ़ेपान संयंत्र पर धरना देंगे।
विस्तार
बारां जिले के अंता उपचुनाव में विजयी रहे प्रमोद जैन भाया ने मंगलवार को विधायक पद की शपथ ली। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने अपने चैंबर में उन्हें शपथ दिलाई। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, कांग्रेस सचेतक रफीक खान सहित कई विधायक मौजूद रहे। अंता उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार भाया ने बीजेपी प्रत्याशी मोरपाल सुमन को हराया, जबकि निर्दलीय नरेश मीणा तीसरे स्थान पर रहे। भाया की जीत के बाद राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस के कुल विधायक अब 65 हो गए हैं।
उपचुनाव की पृष्ठभूमि
अंता सीट पर 2023 में कंवरलाल मीणा चुनाव जीते थे, लेकिन एसडीएम पर हथियार तानने के 20 साल पुराने मामले में सजा बरकरार रहने पर उनकी विधायकी समाप्त हो गई। इसी कारण 11 नवंबर को उपचुनाव कराए गए। शपथ ग्रहण के बाद भाया अब विधानसभा सत्र में सवाल लगा सकेंगे, मुद्दे उठा सकेंगे और उन्हें विधायकों को मिलने वाले सभी विशेषाधिकार भी प्राप्त हो गए हैं।
किसानों के लिए उठाई आवाज: यूरिया संकट पर बड़ा बयान
शपथ के बाद मीडिया से बातचीत में भाया ने कहा कि बारां जिले में तीन बार अतिवृष्टि के कारण फसलें खराब हुईं, लेकिन किसानों को अब तक मुआवजा नहीं मिला। उन्होंने यूरिया संकट को गंभीर बताते हुए कहा- बारां जिले में गेहूं की बुवाई बढ़ी है, लेकिन यूरिया की सप्लाई बेहद कम है। किसान यूरिया के लिए दर-दर भटक रहे हैं। अगर 7 दिन में सप्लाई नहीं बढ़ी, तो 2 दिसंबर को गढ़ेपान यूरिया संयंत्र के बाहर धरना दिया जाएगा। उन्होंने संयंत्र के प्रदूषण को लेकर भी चिंता जताई, कहा कि हवा और पानी दोनों का प्रदूषण बारां जिले के लोगों को प्रभावित कर रहा है, ऐसे में किसानों को यूरिया न मिलना असहनीय है।
“मरते दम तक जनता के बीच रहूंगा”
चुनावों के दौरान लगे आरोपों पर भाया ने कहा कि राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप सामान्य हैं। उन्होंने कहा-“मेरे विरोधियों ने प्रोपेगेंडा चलाया, लेकिन जनता ने उन्हें जवाब दे दिया। मैं पहले भी जनता के बीच था, आज भी हूं और मरते दम तक जनता के बीच रहूंगा।”