{"_id":"676a414d905a3beee804f428","slug":"education-department-minister-madad-dilawar-does-a-u-turn-on-his-decisions-2024-12-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan: अपने फैसले से पलटे शिक्षा मंत्री दिलावर, अब स्कूलों की छुट्टी 25 से; डोटासरा बोले- फजीहत की आदत है","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan: अपने फैसले से पलटे शिक्षा मंत्री दिलावर, अब स्कूलों की छुट्टी 25 से; डोटासरा बोले- फजीहत की आदत है
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Tue, 24 Dec 2024 10:36 AM IST
सार
Rajasthan: शिक्षा विभाग के मंत्री मदद दिलावर अपने फैसलों पर यू टर्न लेने के लिए फेमस हो गए हैं। शीतकालीन अवकाश को मदन दिलावर ने पिछले दिनों जो बयान दिया था, अब उसके उलट फैसला लिया है। कांग्रेस के प्रदेशाध्क्ष गोविंद सिंह डोटासरा का कहना है कि उन्हें फैसलों से फजीहत करवाने की आदत हो गई है।
विज्ञापन
मदन दिलावर और गोविंद सिंह डोटासरा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
प्रदेश के स्कूलों में 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। हर साल शिविरा पंचांग में 25 दिसंबर क्रिसमस के दिन से ही सर्दी की छुट्टियां शुरू जाती हैं, जो पांच जनवरी तक चलती हैं। इस बार शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा था कि तेज सर्दी सर्दी पड़ने पर ही स्कूलों में शीतकालीन अवकाश (25 दिसंबर के बाद) किया जाएगा।
Trending Videos
हालांकि उनके इस बयान को लागू नहीं किया गया और शिविरा पंचांग के हिसाब से ही छुटि्टयां दी गई हैं। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के निदेशक सीताराम जाट ने बताया कि शिविरा पचांग में पूरे साल की एक्टिविटी होती है। उसके अनुसार ही 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक छुटि्टयां की गई है। ये प्रदेश के सभी सरकारी और निजी स्कूलों के लिए लागू होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
डोटासरा बोले मंत्री बयानबाजी से भ्रमित कर रहे
अब कांग्रेस ने इस फैसले को लेकर दिलावर पर हमला बोल दिया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि शिक्षा मंत्री कहते रहे 25 दिसंबर से शीतकालीन अवकाश नहीं होगा। मंत्री निरंतर बयानबाजी कर शिक्षकों और अभिवावकों को भ्रमित करते रहे, लेकिन शिक्षा विभाग के निदेशक ने शिविरा पंचांग के अनुसार 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक छुट्टियां घोषित कर दी। मंत्री जी को बेतुके बयान और बार-बार यू-टर्न होते फैसलों से फजीहत की आदत हो गई है।
दिलावर के क्यूं बार-बार लेते हैं यू-टर्न
मौजूदा सरकार के एक साल के कार्यकाल में दिलावर को कई बार अपने बयानों पर यू टर्न लेना पड़ा है।