Rajasthan Govt Action: IAS अर्चना सिंह APO; PM मोदी की सभा में वीडियो नहीं चलने पर गिरी गाज
Rajasthan Govt Action: PM मोदी की सभा में तकनीकी गड़बड़ी के बाद IAS अर्चना सिंह को सरकार ने DOIT सचिव पद से हटाकर APO कर दिया है। सभा के दौरान करीब 10 मिनट तक वीडियो फीड बंद रही, जिससे किसान संवाद भी प्रभावित हुआ।
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गुरुवार को बांसवाड़ा के नापला में आयोजित सभा के दौरान आई तकनीकी गड़बड़ी की गाज एक आईएएस पर गिरी है। मामला सामने आने के बाद राजस्थान सरकार ने सूचना प्रौद्योगिकी विभाग (DOIT) की सचिव आईएएस अर्चना सिंह को APO (Awaiting Posting Order) कर दिया है। हालांकि कार्मिक विभाग की ओर से उन्हें APO किए जाने का जो आदेश जारी किया गया है उसमें प्रशासनिक कारणों का हवाला दिया गया है। जानकारी के अनुसार , बांसवाड़ा में आयोजित इस सरकारी कार्यक्रम के दौरान जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंच पर पहुंचे, उसी समय बड़ी तकनीकी समस्या उत्पन्न हो गई। करीब 10 मिनट तक मंच से केवल पीएम मोदी की आवाज सुनाई दी, लेकिन वीडियो स्क्रीन पूरी तरह ब्लैक आउट रही। वीडियो फीड नहीं चल रहा था। इसके पहले किसानों के साथ प्रस्तावित संवाद का हिस्सा भी प्रभावित हुआ। उस समय भी बार-बार ऑडियो-वीडियो में समस्या आ रही थी। कार्यक्रम के तकनीकी संचालन की जिम्मेदारी सूचना प्रौद्योगिकी विभाग (DOIT) की थी, जिसकी सचिव के रूप में अर्चना सिंह तैनात थीं। ऐसे में सभा के बाद राज्य सरकार ने उन्हें हटाकर APO कर दिया।
यह भी पढें- Navratri 2025 : यहां तीन रूपों में विराजमान हैं 'जोगणिया माता', तीन ओर से पहाड़ियों से घिरा है मां का धाम
सरकार की तरफ से ब्यूरोक्रेसी को लेकर यह बड़ा एक्शन माना जा रहा है। अर्चना सिंह 2004 बैच की वरिष्ठ IAS अधिकारी हैं और राज्य में कई महत्वपूर्ण विभागों में सेवाएं दे चुकी हैं। फिलहाल उन्हें कोई नया कार्यभार नहीं सौंपा गया है।