सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Jaipur News ›   IndiGo Crisis Continues: Bride Misses Her Wedding Dress as Flights Cancelled; Passengers Stranded for Days

IndiGo Crisis Continues: शादी में देर से पहुंची दुल्हन, सामान गुम; कई यात्री तीसरे दिन भी झेल रहे दिक्कतें

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर Published by: जयपुर ब्यूरो Updated Mon, 08 Dec 2025 03:50 PM IST
सार

Indigo Crisis Continues To Cause Passenger Trouble: इंडिगो एयरलाइंस का संचालन संकट जयपुर में जारी है। कई फ्लाइटें रद्द होने से यात्रियों को भारी परेशानी हुई। दुल्हन का सामान गायब रहा, शादी प्रभावित हुई, जबकि कई यात्री दिनों से फंसे हैं और एयरलाइन व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।

विज्ञापन
IndiGo Crisis Continues: Bride Misses Her Wedding Dress as Flights Cancelled; Passengers Stranded for Days
जयपुर एयरपोर्ट पर परेशान होते यात्री - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

इंडिगो एयरलाइंस में छह दिन पहले शुरू हुआ संचालन संकट धीरे-धीरे सामान्य होता दिख रहा है, लेकिन यात्रियों की दिक्कतें फिलहाल खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। जयपुर एयरपोर्ट पर सोमवार दोपहर तक करीब दर्जनभर फ्लाइटें रद्द हो गईं, जिसके चलते कई यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई यात्रियों की कहानियां भावुक कर देने वाली हैं।

Trending Videos


सबसे ज्यादा प्रभावित हुई रायपुर की डेंटिस्ट प्रभजोत, जिनकी शादी जयपुर में 7 दिसंबर को तय थी। परिवार के साथ रायपुर से जयपुर पहुंचने के लिए इंडिगो की फ्लाइट बुक थी, लेकिन फ्लाइट कैंसिल कर दी गई। एयरलाइन ने उन्हें दिल्ली भेजा, जहां 24 घंटे इंतजार के बाद भी दूसरी फ्लाइट नहीं मिल सकी। किसी तरह परिवार मेहंदी और हल्दी के समय देर से होटल पहुंचा, लेकिन असली संकट तो उसके बाद शुरू हुआ, दिल्ली में दुल्हन समेत परिवार के कई सदस्यों का सामान गायब हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


दुल्हन प्रभजोत ने अपनी शादी के लिए खास लाल जोड़ा तैयार कराया था, लेकिन लगेज न मिलने के कारण उन्हें जयपुर के बाजार से रात में ही कपड़े खरीदने पड़े और उसी में फेरे लेने पड़े। शादी के कुछ ही घंटे बाद सोमवार सुबह वह अपना गुम हुआ सामान खोजने एयरपोर्ट पहुंचीं, जहां घंटों की मशक्कत के बाद सिर्फ एक सूटकेस मिला। बाकी लगेज अब भी गायब है। प्रभजोत की आंटी सरबजोत कौर, जो कनाडाई नागरिक हैं, का सामान भी एयरपोर्ट पर नहीं मिला। उन्हें जल्द कनाडा के लिए उड़ान पकड़नी है और सामान मिलने को लेकर गहरी चिंता है।

जयपुर एयरपोर्ट पर परेशान होते यात्री

यह भी पढ़ें- IndiGo Crisis: इंडिगो की जयपुर एयरपोर्ट पर 7 फ्लाइट्स आज भी कैंसल, ज्यादातर उड़ाने शुरू हुईं

इसी तरह केंद्र सरकार के कर्मचारी राजेओम एलांग पिछले तीन दिनों से जयपुर में फंसे हुए हैं। उन्हें डिब्रूगढ़ जाना था, लेकिन लगातार तीन दिनों से उनकी फ्लाइट कैंसिल हो रही है। एयरलाइन ने रात में उन्हें दिल्ली और फिर दिल्ली से गुवाहाटी भेजने का आश्वासन दिया है, पर गुवाहाटी से डिब्रूगढ़ का सफर उन्हें अपने खर्चे पर करना होगा। होटल में रहने का खर्च भी वह खुद उठा रहे हैं।

वहीं, कोलकाता के यात्री नरेश अग्रवाल भी फ्लाइट रद्द होने के कारण दो दिनों से जयपुर में अटके हुए हैं। इंडिगो की ओर से अब तक कोई ठोस व्यवस्था न होने से यात्रियों में नाराजगी बढ़ती जा रही है।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed