{"_id":"6936448161186c51820eb67f","slug":"jaipur-news-grand-passing-out-parade-of-women-constables-batch-98-and-99-at-rajasthan-police-academy-2025-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jaipur News :राजस्थान पुलिस अकादमी में भव्य दीक्षांत समारोह; 317 महिला कांस्टेबलों ने राष्ट्र सेवा की शपथ ली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jaipur News :राजस्थान पुलिस अकादमी में भव्य दीक्षांत समारोह; 317 महिला कांस्टेबलों ने राष्ट्र सेवा की शपथ ली
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: सौरभ भट्ट
Updated Mon, 08 Dec 2025 09:07 AM IST
सार
Jaipur News : राजस्थान पुलिस अकादमी (RPA) में सोमवार को महिला आरक्षी बैच 98 और 99 का भव्य दीक्षांत परेड समारोह हुआ। इसके साथ ही 76 दूरसंचार व 241 जनरल ड्यूटी महिला कांस्टेबल आज पुलिस सेवा में सम्मिलित हो गई हैं
विज्ञापन
आरपीए में परेड दीक्षांत समारोह
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राजस्थान पुलिस अकादमी (RPA) में सोमवार को महिला आरक्षी बैच 98 और 99 का भव्य दीक्षांत परेड समारोह शुरू हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन डीजीपी राजीव कुमार शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में किया। इस मौके पर कुल 317 महिला कांस्टेबलों ने राष्ट्र सेवा की शपथ ली। इसमें 76 दूरसंचार और 241 जनरल ड्यूटी महिला कांस्टेबल शामिल हैं, जो आज से राजस्थान पुलिस सेवा में शामिल हो गई हैं।परेड ग्राउंड में राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई और समारोह में जोश और उत्साह का माहौल देखने को मिला। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को सम्मानित भी किया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत डीजीपी के परेड निरीक्षण से हुई। इस अवसर पर डीजी ट्रैफिक अनिल पालीवाल, RPA निदेशक संजीब कुमार नार्जरी, अतिरिक्त निदेशक शंकर दत्त शर्मा सहित कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे।
Trending Videos
परेश निरीक्षण के बाद पुरस्कार वितरण
राष्ट्रीय ध्वज को सलामी, परेड निरीक्षण के बाद आरपीए में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीजीपी राजीव कुमार शर्मा ने दूरसंचार बैच और जनरल ड्यूटी की कॉन्स्टेबल को पुरस्कार वितरित किए। इसमें विभिन्न श्रेणियों में अव्वल कॉन्स्टेबल को दिए जा रहे पुरस्कार दिए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन