सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Jaipur News ›   Jaipur Airport: Three Flights Cancelled in a Day at Jaipur Airport, Passengers Face Chaos

flight cancelled: जयपुर एयरपोर्ट पर उड़ानों का शेड्यूल फिर बिगड़ा, इंडिगो और एयर इंडिया की तीन फ्लाइट्स रद्द

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर Published by: सौरभ भट्ट Updated Thu, 18 Dec 2025 05:20 PM IST
सार

Jaipur AirportJaipur Airport जयपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो और एयर इंडिया की तीन फ्लाइट्स आखिरी वक्त पर रद्द हो गई। दिसंबर में इंडिगो क्राइसिस के बाद अब फिर से फ्लाइट शेड्यूल गड़बड़ाने को लेकर यात्रियों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

विज्ञापन
Jaipur Airport: Three Flights Cancelled in a Day at Jaipur Airport, Passengers Face Chaos
जयपुर एयरपोर्ट - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जयपुर एयरपोर्ट पर गुरुवार को एक बार फिर उड़ानों का संचालन प्रभावित हुआ। इंडिगो एयरलाइंस और एयर इंडिया की तीन फ्लाइट्स को आखिरी समय पर रद्द किए जाने से बड़ी संख्या में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा और एयरपोर्ट पर अव्यवस्था के हालात बन गए। इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E-7742, जो सुबह 5:50 बजे जयपुर से चंडीगढ़ के लिए रवाना होने वाली थी, पहले करीब ढाई घंटे की देरी से चली। इसके बाद एयरलाइन ने ऑपरेशनल कारण बताते हुए उड़ान को रद्द कर दिया। एयरलाइन सूत्रों के अनुसार, विमान की उपलब्धता न होने के कारण यह फैसला लिया गया।

Trending Videos

वहीं एयर इंडिया की दिल्ली से सुबह 7:10 बजे जयपुर आने वाली फ्लाइट AI-1767 को भी अंतिम समय में रद्द कर दिया गया। इसके साथ ही जयपुर से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट AI-1834 को भी लास्ट मूवमेंट पर कैंसिल कर दिया गया। एयर इंडिया से जुड़े सूत्रों का कहना है कि दिल्ली से आने वाली फ्लाइट ऑपरेशनल कारणों से उड़ान नहीं भर सकी, जबकि जयपुर से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट विमान की कमी के चलते रद्द करनी पड़ी।

विज्ञापन
विज्ञापन

इसे भी पढें- Barmer News: सऊदी अरब में संदिग्ध मौत का मामला, एक माह बाद रमेश मेघवाल का पार्थिव शरीर पहुंचा वतन

एक ही दिन में तीन फ्लाइट्स के रद्द होने से यात्रियों में भारी नाराजगी देखी गई। कई यात्रियों ने बताया कि उन्हें आखिरी वक्त पर कैंसिलेशन की सूचना मिली, जिससे उनका पूरा यात्रा कार्यक्रम बिगड़ गया। कुछ यात्रियों ने एयरलाइन कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी उठाई। हालांकि दोनों एयरलाइंस ने प्रभावित यात्रियों को वैकल्पिक उड़ानों और रिफंड की सुविधा देने की बात कही है, लेकिन बार-बार हो रहे आखिरी समय के कैंसिलेशन से जयपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों की परेशानियां लगातार बढ़ती जा रही हैं।




 

 

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed