{"_id":"694534d92d584383170ee825","slug":"rajasthan-news-ethics-panel-hears-bribery-case-ritu-bhanawat-calls-sting-a-conspiracy-seeks-cbi-probe-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan News: सदाचार समिति में रिश्वत कांड की सुनवाई, ऋतु भनावत ने स्टिंग को बताया साजिश, CBI जांच की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan News: सदाचार समिति में रिश्वत कांड की सुनवाई, ऋतु भनावत ने स्टिंग को बताया साजिश, CBI जांच की मांग
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Fri, 19 Dec 2025 04:50 PM IST
सार
स्टिंग ऑपरेशन में उजागर हुए विधायक रिश्वत कांड के मामले में तीनों विधायक आज सदाचार समिति की बैठक में पेश हुए। मीडिया से बात करते हुए विधायक ऋतु भनावत ने बताया कि उन्होंने मामले में सीबीआई जांच की मांग की है।
विज्ञापन
निर्दलीय विधायक ऋतु विधायक
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
विधानसभा में शुक्रवार को सदाचार समिति की बैठक आयोजित हुई, जिसमें कथित विधायक रिश्वत कांड के मामले में तीन विधायकों को पेश होने के निर्देश दिए गए थे। समिति के समक्ष कांग्रेस विधायक अनिता जाटव, निर्दलीय विधायक ऋतु भनावत और भारतीय जनता पार्टी के विधायक रेवतराम डांगा ने अपना-अपना पक्ष रखा।
Trending Videos
बैठक के बाद विधानसभा परिसर से बाहर निकलते हुए कांग्रेस विधायक अनिता जाटव और भाजपा विधायक रेवतराम डांगा ने मीडिया के साथ बातचीत करने से इंकार कर दिया। परंतु दबाव डालने के बाद में डांगा ने कहा- मैंने अपना पक्ष रख दिया है। अब आगे कमेटी अपना काम करेगी। वहीं निर्दलीय विधायक ऋतु भनावत ने मीडिया से बातचीत करते हुए सदाचार समिति के समक्ष रखे गए अपने पक्ष की जानकारी साझा की।
विज्ञापन
विज्ञापन
ऋतु भनावत ने आरोप लगाया कि उन्हें जबरन बदनाम करने की साजिश के तहत यह स्टिंग किया गया है। उन्होंने कहा कि वे संघर्ष करके इस मुकाम तक पहुंची हैं और उनके खिलाफ सुनियोजित षड्यंत्र रचा जा रहा है।
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: जयपुर में जाली नोट गिरोह का पर्दाफाश, 6.51 लाख के नकली नोट जब्त; यूपी से सरगना गिरफ्तार
निर्दलीय विधायक ने बताया कि उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को पत्र लिखकर पूरे प्रकरण की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि किसी पर आरोप लगाना आसान होता है लेकिन उस कलंक को मिटाने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है।
ऋतु भनावत ने स्पष्ट किया कि जब भी सदाचार समिति उन्हें दोबारा बुलाएगी वे पूरे तथ्यों और सबूतों के साथ अपना पक्ष रखने के लिए उपस्थित होंगी। उन्होंने कहा कि वायरल किए गए वीडियो में नौ अलग-अलग जगह कट लगाकर एडिटिंग की गई है, जिससे उसकी प्रमाणिकता पर गंभीर सवाल खड़े होते हैं।
निर्दलीय विधायक ने मांग की कि निष्पक्ष और पारदर्शी जांच के लिए यह मामला सीबीआई को सौंपा जाए, ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके।