Jaipur Fire Accident: कालाडेरा RIICO इंडस्ट्रियल एरिया में भगवती पेपर मिल में भीषण आग; लाखों का माल स्वाहा
Jaipur Fire Accident: गत्ते बनाने की फैक्ट्री भगवती पेपर मील में आज तड़के भीषण आग लग गई। फैक्ट्री में रखा कच्चा माल जलकर हुआ खाक। करीब एक दर्जन दमकल कर चुकी 100 से ज्यादा फेरे।
विस्तार
चौमूं उपखंड के कालाडेरा रीको इंडस्ट्रियल एरिया स्थित भगवती पेपर मिल में सोमवार तड़के लगभग 3 बजे भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में पूरी फैक्ट्री परिसर को अपनी चपेट में ले लिया। फैक्ट्री में रखा कच्चा व तैयार माल जलकर पूरी तरह खाक हो गया। सूचना मिलते ही चौमूं अग्निशमन अधिकारी जय कुमार जांगिड़ टीम सहित मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू कराया। आग पर काबू पाने के लिए चौमूं, कालाडेरा, जयपुर, सरना डूंगर, जोबनेर, रेनवाल, रींगस और मंडा सहित विभिन्न जगहों से एक दर्जन से भी अधिक दमकल वाहन बुलाए गए। दमकल विभाग के दर्जनों कर्मचारी रातभर आग बुझाने में जुटे रहे, लेकिन कई घंटे बीतने के बाद भी आग पूरी तरह नियंत्रित नहीं हो सकी। फैक्ट्री में मौजूद ज्वलनशील सामग्री और तेज लपटों के कारण आग बुझाने का काम चुनौतीपूर्ण बना हुआ है।
यह भी पढें- Rajasthan News: ‘संगठन स्वयंसेवकों की प्रतिबद्धता से चलता है’, जयपुर में बोले RSS प्रमुख मोहन भागवत
प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। हालांकि अधिकारियों ने कहा कि आग पर पूरी तरह काबू पाने और धुआं कम होने के बाद ही वास्तविक कारणों की विस्तृत जांच की जाएगी। फिलहाल किसी जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। दमकल विभाग और कालाडेरा पुलिस क्षेत्र को सुरक्षित करने और फैक्ट्री में हुए नुकसान का प्रारंभिक आकलन करने में जुटे हुए हैं।