{"_id":"671ca942aef5826b5e08ea7a","slug":"jaipur-gold-brought-hidden-in-private-part-caught-at-jaipur-airport-smuggling-increased-in-festive-season-2024-10-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jaipur News : जयपुर एयरपोर्ट पर प्राइवेट पार्ट में छिपाकर लाया सोना पकड़ा, त्योहारी सीजन में बढ़ी तस्करी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jaipur News : जयपुर एयरपोर्ट पर प्राइवेट पार्ट में छिपाकर लाया सोना पकड़ा, त्योहारी सीजन में बढ़ी तस्करी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Sat, 26 Oct 2024 02:03 PM IST
विज्ञापन
सार
त्योहारी सीजन में सोने-चांदी की बढ़ती मांग और आसमान छूती कीमतों के चलते इसकी तस्करी भी बढ़ने लगी है। शनिवार को जयपुर एयरपोर्ट पर एक यात्री के रेक्टम से करीब एक किलो वजन सोने के 3 टुकड़े निकाले गए। इनकी कीमत 90 लाख रुपये से ज्यादा बताई जा रही है।

राजस्थान
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जयपुर एयरपोर्ट पर बुधवार को सोना तस्करी करते हुए एक यात्री को पकड़ा गया था। यह यात्री अबूधाबी से जयपुर एयरपोर्ट उतरा था। शक होने पर इसकी जांच की गई तो इसके रेक्टम से सोने के करीब एक किलो वजनी 3 टुकड़े निकाले गए। जिनकी कीमत 90 लाख रुपये से ज्यादा है। डॉक्टर्स ने दो दिन में अलग-अलग ऑपरेशन कर गोल्ड रिकवर किया।
विज्ञापन

Trending Videos
कस्टम को मिला था इनपुट
दरअसल बुधवार को जयपुर एयरपोर्ट के कस्टम अधिकारियों को गोल्ड स्मगलिंग की जानकारी मिली थी। आठ बजे अबूधाबी से आई फ्लाइट के पैसेंजर की जांच में उन्हें ब्यावर के रहने वाले महेंद्र खान पर शक हुआ। एक्स-रे स्कैन में उसकी बॉडी में गोल्ड के कैप्सूल होने की जानकारी मिलने के बाद आरोपी को जयपुरिया हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया, जहां गोल्ड रिकवरी के ऑपरेशन के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोपी के हावभाव से हुआ शक
कस्टम अधिकारियों ने बताया कि बुधवार सुबह 8 बजे अबूधाबी (UAE) से जयपुर पहुंची एतिहाद एयरवेज की उड़ान संख्या EY 366 के पैसेंजर की जांच की जा रही थी। इस बीच ब्यावर के सरगांव निवासी महेंद्र खान की एक्टिविटी को लेकर शक हुआ। जिस पर की गई पूछताछ में वो कई सवालों के जवाब नहीं दे पाया। इसके बाद कोर्ट की परमिशन से उसका एक्स-रे कराया गया, जिसमें प्राइवेट पार्ट में गोल्ड छुपाए जाने की जानकारी मिली। जहां डॉक्टर्स ने अलग-अलग ऑपरेशन करके उसके रेक्टम से प्लास्टिक में लिपटे हुए तीन कैप्सूल बरामद किए। उसमें से चार टुकड़ों में 1121 ग्राम 99.5 प्रतिशत शुद्धता का सोना बरामद हुआ, जिसकी वर्तमान बाजार रेट 90 लाख 12 हजार 840 रुपये है।