{"_id":"686c8a61e4bbbac1040bf492","slug":"rajasthan-gravel-mafia-runs-camper-over-villagers-in-presence-of-police-beniwal-levels-serious-allegations-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan News: बजरी माफियाओं ने पुलिस की मौजूदगी में ग्रामीणों पर चढ़ाई कैंपर, बेनीवाल ने लगाए गंभीर आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan News: बजरी माफियाओं ने पुलिस की मौजूदगी में ग्रामीणों पर चढ़ाई कैंपर, बेनीवाल ने लगाए गंभीर आरोप
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Tue, 08 Jul 2025 08:33 AM IST
विज्ञापन
सार
सोमवार देर रात नागौर से एक खौफनाक वीडियो सामने आया। इसमें बजरी माफिया ने पुलिस की मौजूदगी में ही ग्रामीणों पर बेरहमी से कैंपर गाड़ियां चढ़ा दीं। इससे 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

अस्पताल में घायल ग्रामीण
- फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
बजरी माफिया किस कदर बेखौफ होकर काम कर रहा है, इसका एक और नजारा सोमवार को नागौर में देखने को मिला जब पुलिस की मौजूदगी में बजरी माफिया ने ग्रामीणों पर कैंपर गाड़ियां दौड़ा दीं। इसमें 11 ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए।
विज्ञापन

Trending Videos
आरएलपी सुप्रीमो व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस मामले में आईजी गौरव श्रीवास्तव व डीएमजी दीपक तंवर पर माफियाओं को संरक्षण देने के आरोप लगाए हैं। बेनीवाल ने कहा कि सीएमओ में कार्यरत आईजी गौरव श्रीवास्तव व खान विभाग के डीमजी दीपक तंवर खुद ऐसे धंधों में लिप्त हैं, उन्हें ऐसे माफियाओं का संरक्षण प्राप्त है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि पिछले दिनों बजरी माफियाओं की मनमर्जी के खिलाफ, गलत रूप से आवंटित करवाई गई बजरी लीजों को निरस्त करवाने सहित अन्य मांगों को लेकर आयोजित हुई जनआक्रोश रैली के बाद देर रात प्रशासन ने आंदोलित लोगों के साथ समझौता किया। इसके तहत अवैध रूप से किए गए स्टॉक का ड्रोन से सर्वे करवाने और उसकी रिपोर्ट आने के बाद खान विभाग इस मामले में एफआईआर दर्ज करवाएगा, इस बात पर सहमति बनी थी। उन्होंने कहा कि इसके बाद भी बजरी माफियाओं के गुंडों ने पुलिस की मौजूदगी में वहां बजरी के अवैध परिवहन का विरोध करने वाले लोगों पर कैंपर गाड़ी चढ़ा दी, जिससे कई लोग गंभीर घायल हुए हैं।
ये भी पढ़ें: Crime: बालोतरा में दिनदहाड़े फिल्मी अंदाज में लूट, पेट्रोल पंप मैनेजर से 4.81 लाख रुपये उड़ाकर फरार हुए बदमाश
बीजेपी नेताओं पर मिलीभगत के आरोप
सांसद हनुमान बेनीवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि रियां क्षेत्र में नागौर की पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा, नागौर के जिला पुलिस अधीक्षक, मेड़ता के वर्तमान विधायक सहित भाजपा के 5 विधायक और एक दर्जन भाजपा के नेता बजरी के धंधों में लिप्त हैं। उन्होंने कहा कि इन नेताओं को एसपी का खुला संरक्षण प्राप्त है। इस कारण असामाजिक तत्वों द्वारा सड़कों पर आमजन को कुचला जा रहा है।
उन्होंने कहा कि यदि नागौर जिला प्रशासन ने तत्काल अपने वादे के अनुसार कार्रवाई नहीं की तो पूरे प्रदेश की कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है। उन्होंने डीजीपी राजीव शर्मा से दूरभाष पर वार्ता करके मामले में तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही। वहीं खींवसर से पूर्व विधायक नारायण बेनीवाल व मेड़ता से पूर्व विधायक इंदिरा देवी बावरी सहित आरएलपी टीम को घटनास्थल पर जाने हेतु निर्देशित किया है और कहा कि आवश्यकता पड़ी तो मैं स्वयं घटना स्थल पर जाऊंगा।