{"_id":"686c909ac5b550d7c90d8e69","slug":"rajasthan-news-man-tries-to-kidnap-teenager-by-luring-her-with-ice-cream-and-pizza-flees-after-she-resists-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan News: आइसक्रीम-पिज्जा का लालच देकर किशोरी के अपहरण की कोशिश, विरोध करने पर भागा किडनैपर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan News: आइसक्रीम-पिज्जा का लालच देकर किशोरी के अपहरण की कोशिश, विरोध करने पर भागा किडनैपर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Tue, 08 Jul 2025 08:59 AM IST
विज्ञापन
सार
राजधानी जयपुर में किडनैपिंग गैंग सक्रिय हो गया है। बीते कुछ दिनों में ऐसे ही कुछ मामले सामने आए हैं। रविवार को चित्रकूट में एक 13 साल की बच्ची को आइसक्रीम व पिज्जा का लालच देकर अपहृत करने की कोशिश की गई।

चित्रकूट थाना
- फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
मासूम बच्चों को बरगलाकर अपहरण करने वाले गैंग राजधानी जयपुर में सक्रिय हैं। रविवार को यहां चित्रकूट में एक 13 साल की लड़की के किडनैप की कोशिश करने का मामला सामने आया है। किडनैप करने की कोशिश कर रहे बदमाश ने आइसक्रीम-पिज्जा का लालच देकर उसे साथ ले जाने का प्रयास किया। जब लड़की के विरोध कर शोर मचाया तो बदमाश पार्क से भाग निकला।
ये भी पढ़ें: Chittorgarh News: वक्फ बोर्ड को मंदिर के पास की जमीन के आवंटन का विरोध, सर्व समाज ने बाजार बंद कर निकाला जुलूस
घटना की जानकारी मिलने के बाद पीड़ित बच्ची की मां ने चित्रकूट थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने बताया कि रविवार शाम को बेटी अपने छोटे भाई के साथ घर के पास सिद्धेश्वर पार्क में खेलने गई थी। पार्क में खेलने के दौरान एक व्यक्ति दोनों बच्चों से बात करने लगा और आइसक्रीम खाने के लिए पैसे देकर बालिका के छोटे भाई को भेज दिया। उसके बाद बालिका को आइसक्रीम और पिज्जा का लालच देकर पकड़कर ले जाने लगा। बालिका के शोर मचाकर चिल्लाने पर लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। पकड़े जाने के डर से आरोपी किडनैपर मौके से फरार हो गया। लोगों ने बताया कि बदमाश पिछले करीब तीन-चार दिन से पार्क में आ रहा था। पुलिस ने पीड़ित बालिका की मां की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन

Trending Videos
ये भी पढ़ें: Chittorgarh News: वक्फ बोर्ड को मंदिर के पास की जमीन के आवंटन का विरोध, सर्व समाज ने बाजार बंद कर निकाला जुलूस
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना की जानकारी मिलने के बाद पीड़ित बच्ची की मां ने चित्रकूट थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने बताया कि रविवार शाम को बेटी अपने छोटे भाई के साथ घर के पास सिद्धेश्वर पार्क में खेलने गई थी। पार्क में खेलने के दौरान एक व्यक्ति दोनों बच्चों से बात करने लगा और आइसक्रीम खाने के लिए पैसे देकर बालिका के छोटे भाई को भेज दिया। उसके बाद बालिका को आइसक्रीम और पिज्जा का लालच देकर पकड़कर ले जाने लगा। बालिका के शोर मचाकर चिल्लाने पर लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। पकड़े जाने के डर से आरोपी किडनैपर मौके से फरार हो गया। लोगों ने बताया कि बदमाश पिछले करीब तीन-चार दिन से पार्क में आ रहा था। पुलिस ने पीड़ित बालिका की मां की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।