सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Jaipur News ›   jaipur indian army day parade bhairav battalion modern weapons drones apache helicopters

जयपुर में पहली बार कॉरपोरेट क्षेत्र के बाहर सेना दिवस परेड, दिखेगी भैरव बटालियन की झलक, जानें क्या होगा खास

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर Published by: आशुतोष प्रताप सिंह Updated Wed, 14 Jan 2026 01:03 PM IST
विज्ञापन
सार

इस वर्ष भारतीय सेना दिवस परेड पहली बार जयपुर के महाल रोड, जगतपुरा में आयोजित होगी। परेड में भैरव बटालियन की पहली सार्वजनिक उपस्थिति, आधुनिक हथियार, ड्रोन, आर्टिलरी और रोबोटिक सिस्टम शामिल होंगे।

jaipur indian army day parade bhairav battalion modern weapons drones apache helicopters
जयपुर में भव्य सेना दिवस परेड - फोटो : ani
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय सेना दिवस की भव्य परेड इस साल गुरुवार को जयपुर में होगी और यह पहली बार होगा जब सेना इसे छावनी क्षेत्र के बाहर आयोजित करेगी। परेड स्थल के रूप में महाल रोड, जगतपुरा चुना गया है। इस आयोजन में सेना के आधुनिक हथियार, वाहन, ड्रोन और रक्षा प्रणालियों की प्रदर्शनी भी होगी।
Trending Videos


परेड में नजर आएगी भैरव बटालियन 

इस परेड में भैरव बटालियन की पहली सार्वजनिक उपस्थिति भी होगी। यह यूनिट हाल ही में भारतीय सेना के पुनर्गठन के तहत गठित की गई है और इसमें वैश्विक संघर्षों से मिले अनुभवों को लागू किया गया है, जिसमें ऑपरेशन सिंदूर भी शामिल है। भैरव बटालियन पैरास्पेशल फोर्सेज और नियमित इन्फेंट्री यूनिट्स के बीच स्थित है। इसे आधुनिक युद्ध की आवश्यकताओं के अनुसार त्वरित और सटीक हमला करने की क्षमता देने के लिए तैयार किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


बटालियन का उद्देश्य विभिन्न कठिन और शत्रुतापूर्ण इलाकों में तेजी से प्रतिक्रिया देना है। 2 भैरव बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर ने ANI से कहा, 'आधुनिक युद्ध बहुत तेजी से बदल रहा है। आज के संघर्ष हाइब्रिड प्रकृति के हैं और इस चुनौती का सामना करने के लिए आधुनिक तकनीक की जरूरत है। भैरव बटालियन्स को इसी दृष्टिकोण से बनाया गया है। ये तकनीकी, नई सोच और ऑपरेशनल आवश्यकताओं के अनुरूप हैं।'
 

jaipur indian army day parade bhairav battalion modern weapons drones apache helicopters
दिखेंगे आधुनिक हथियार - फोटो : ANI
आर्टिलरी और रॉकेट सिस्टम की प्रदर्शनी

परेड में सेना की आर्टिलरी और रॉकेट क्षमताओं का प्रदर्शन भी होगा। इसमें ब्रह्मोस क्रूज़ मिसाइल शामिल है, जो 800 किलोमीटर तक लक्ष्य को मार सकती है। पिनाका मल्टी-बैरेल रॉकेट लांचर भी प्रदर्शित होगा, जिसे हाल ही में 120 किलोमीटर तक पहुंचने वाले गाइडेड रॉकेट के साथ परीक्षण किया गया। अन्य प्रणालियों में अपग्रेडेड BM-21 ग्रैड मल्टी-बैरेल रॉकेट लांचर और SMERCH सिस्टम शामिल हैं, जो 300 मिमी कैलिबर के 12 रॉकेट्स को 90 किलोमीटर तक मार सकते हैं। आर्टिलरी प्लेटफॉर्म में एडवांस्ड टोव्ड आर्टिलरी गन सिस्टम और M777 अल्ट्रा-लाइट हॉवित्जर भी प्रदर्शित होंगे। अन्य गन सिस्टम और हवाई रक्षा क्षमताओं में देशी आकाशतीर सिस्टम शामिल होगा, जो ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तानी ड्रोन को सफलतापूर्वक मार गिराने में सक्षम साबित हुआ।

मैन-पोर्टेबल और रोबोटिक सिस्टम

परेड में इगला मैन-पोर्टेबल एयर डिफेंस सिस्टम और यूनिवर्सल रॉकेट लांचर सिस्टम (सूर्यास्त्र) का प्रदर्शन भी होगा। सेना इस परेड में मानव और यूएवी (Unmanned Aerial Vehicles) टीमिंग का प्रदर्शन करेगी। सैनिकों के साथ अनमैंड ग्राउंड व्हीकल्स (UGVs) और ड्रोन भी ऑपरेशन जैसे टोही, सटीक हमले और लॉजिस्टिक सपोर्ट के लिए मैदान में दिखेंगे। कई कमिकेज ड्रोन जैसे Mini Harpy, Harop, Peacekeeper और Sky Striker प्रदर्शित होंगे। त्रिनेत्रा लूटरिंग म्यूनिशन सिस्टम भी दिखाया जाएगा। ऑपरेशन सिंदूर से मिली सीख के आधार पर भारतीय सेना 850 कमिकेज ड्रोन खरीदने की योजना पर काम कर रही है। भैरव बटालियन्स इन ड्रोन प्रणालियों का व्यापक उपयोग करेंगे।

jaipur indian army day parade bhairav battalion modern weapons drones apache helicopters
हाई-टेक हथियारों के साथ जयपुर में होगा सेना दिवस की परेड - फोटो : ANI
सौर ऊर्जा से संचालित और रोबोटिक सपोर्ट सिस्टम

पहली बार सौर ऊर्जा से संचालित MAPSS यूएवी और मीडियम-ऑल्टिट्यूड ड्रोन भी प्रदर्शित होंगे। रोबोटिक म्यूलेस या रोबो डॉग्स भी इस परेड में शामिल होंगे। नए अनमैंड ग्राउंड व्हीकल जैसे Sapper Scout, AEGMA ES 500 और Airawat 1000 लॉजिस्टिक सपोर्ट के लिए दिखाए जाएंगे। परेड में एडवांस्ड इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर और कम्युनिकेशन सिस्टम का प्रदर्शन भी होगा। इसमें सैटेलाइट कम्युनिकेशन व्हीकल्स, इंटीग्रेटेड ड्रोन आइडेंटिफिकेशन सिस्टम, वाहन-माउंटेड ड्रोन जैमर, जैमर स्टेशन साम्युक्त, हिमशक्ति इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सिस्टम और त्रिशूल टैक्टिकल ड्रोन जैमर शामिल हैं।

विशेष वाहन और मोबाइल टैक्टिकल सिस्टम

सेना के साथ नए इलेक्ट्रिक ऑल-टेरेन व्हीकल VEER, एडवांस्ड लाइट स्ट्राइक व्हीकल्स जिसमें मिलान एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल लगी हैं, भी प्रदर्शित होंगे। अन्य उपकरणों में 81 मिमी मोर्टार, मॉड्यूलर ब्रिज सिस्टम, शेरप ऑल-टेरेन व्हीकल, कल्याणी M4 आर्मर्ड व्हीकल (नंदीघोष), क्विक रिएक्शन फाइटिंग व्हीकल और T-90 भिष्म मुख्य युद्ध टैंक शामिल होंगे।

jaipur indian army day parade bhairav battalion modern weapons drones apache helicopters
अपाचे अटैक हेलीकॉप्टर - फोटो : ANI

नवीनतम हेलीकॉप्टर भी आएंगे नजर

इस वर्ष सेना अपनी नवीनतम अपाचे अटैक हेलीकॉप्टर और अन्य रोटरी-व्हील एयरक्राफ्ट का प्रदर्शन करेगी। दिसंबर में अंतिम तीन अपाचे हेलीकॉप्टर आ गए, जिससे सभी छह हेलीकॉप्टरों की डिलीवरी पूरी हुई। अपाचे हेलीकॉप्टर 451 आर्मी एविएशन स्क्वाड्रन, जो जोधपुर में स्थित है, में शामिल हैं। यह हेलीकॉप्टर विशेष मिशनों जैसे एंटी-आर्मर ऑपरेशन में अहम भूमिका निभाता है। अपाचे में लॉन्गबो फायर कंट्रोल रडार, नोज-माउंटेड सेंसर सूट और नाइट विज़न टारगेटिंग प्रणाली शामिल है। सेना के पास अपाचे का नवीनतम वेरिएंट है। इसके अलावा, देशी लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर (LCH) प्रचंड भी अपाचे के साथ ऑपरेशन में शामिल होगा। भारतीय सेना 90 ऐसे देशी अटैक हेलीकॉप्टर प्राप्त करने वाली है।

सेना दिवस का महत्व

हर साल 15 जनवरी को ‘सेना दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। इस दिन 1949 में जनरल (बाद में फील्ड मार्शल) केएम कारियप्पा ने स्वतंत्र भारत की सेना का कमांड अपने हाथों में लिया था और ब्रिटिश कमांडर-इन-चीफ जनरल FRR बुचर से पदभार संभाला था। कारियप्पा भारत के पहले इंडियन कमांडर-इन-चीफ बने।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed