सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Jaipur News ›   Jaipur News: JLF 2026 glimpses unveiled; Jaipur to host global literature and arts festival from Jan 15-19

Jaipur News: जेएलएफ 2026 की झलकियां जारी, 15-19 जनवरी तक जयपुर में होगा साहित्य और कला का वैश्विक संगम

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर Published by: जयपुर ब्यूरो Updated Tue, 13 Jan 2026 10:56 PM IST
विज्ञापन
सार

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2026 एक बार फिर साहित्य, कला और विचारों के वैश्विक संगम का केंद्र बनने जा रहा है। 15 से 19 जनवरी तक होने वाले इस माहौल में दुनिया भर के चर्चित लेखक, चिंतक और कलाकार जयपुर में जुटेंगे।
 

Jaipur News: JLF 2026 glimpses unveiled; Jaipur to host global literature and arts festival from Jan 15-19
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल की प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते संजोय रॉय
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

विश्व स्तर पर दुनिया के सबसे बड़े साहित्यिक आयोजन के रूप में प्रतिष्ठित जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल अपने 19वें संस्करण के साथ एक बार फिर लौट रहा है। 15 से 19 जनवरी के बीच आयोजित होने वाले इस महोत्सव की प्रमुख झलकियां जयपुर स्थित होटल क्लार्क्स आमेर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में साझा की गईं। टीम वर्क आर्ट्स द्वारा निर्मित यह फेस्टिवल साहित्य, विचार, कला और संवाद का एक प्रभावशाली मंच है।
Trending Videos


2026 संस्करण में हिंदी साहित्य, राजस्थानी आवाजों और क्षेत्रीय भारतीय सांस्कृतिक परंपराओं पर विशेष फोकस रहेगा। भारत और विश्व के प्रतिष्ठित लेखक, कवि, चिंतक, नीति-निर्माता, कलाकार और बुद्धिजीवी एक साथ मंच साझा करेंगे। प्रमुख वक्ताओं में जावेद अख्तर, सुधा मूर्ति, स्टीफन फ्राय, वीर दास, टिम बर्नर्स-ली, किरण देसाई, विश्वनाथन आनंद, ऐन एप्पलबाउम, एस्तेर डुफ्लो, रिचर्ड फ़्लैनगन, जिमी वेल्स और शिखर धवन सहित अनेक नाम शामिल हैं, जो इसे विचारों का सच्चा वैश्विक उत्सव बनाते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


साहित्यिक उत्कृष्टता को सम्मान देते हुए महाकवि कन्हैयालाल सेठिया काव्य पुरस्कार 2026 की घोषणा भी की गई। यह सम्मान कविता के क्षेत्र में दीर्घकालिक और गहन योगदान के लिए प्रदान किया जाएगा। यह पुरस्कार 17 जनवरी को एक औपचारिक समारोह में प्रशस्ति-पत्र और एक लाख रुपये की नकद राशि के साथ दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: Rajasthan: एसएमएस ट्रॉमा सेंटर में फिर संकट, ICU में पानी भरने से 14 मरीजों को किया शिफ्ट; ये रही राहत की बात

राजस्थान की सांस्कृतिक अर्थव्यवस्था के लिए भी यह फेस्टिवल अत्यंत महत्वपूर्ण है। हर वर्ष लगभग 2000 स्थानीय पेशेवर, 60 से अधिक व्यवसाय और दर्जनों फूड स्टॉल इस आयोजन से जुड़ते हैं, जिससे पर्यटन, आतिथ्य, परिवहन और बाज़ारों में उल्लेखनीय आर्थिक गतिविधि बढ़ती है।

फेस्टिवल के साथ आयोजित होने वाला जयपुर बुकमार्क 2026 अपने 13वें संस्करण में मराठी भाषा, अनुवाद, प्रकाशन में एआई और नई कहानी कहने की तकनीकों पर केंद्रित रहेगा। वहीं जयपुर म्यूजिक स्टेज और मॉर्निंग म्यूजिक कार्यक्रमों में राजस्थानी लोक, शास्त्रीय और समकालीन भारतीय संगीत की विविध प्रस्तुतियां होंगी।

वेदांता द्वारा प्रस्तुत इस फेस्टिवल को इन्फोसिस फाउंडेशन और एमएसएफ फाउंडेशन का सहयोग प्राप्त है। सुलभता और समावेशन के तहत सांकेतिक भाषा व्याख्या सत्र भी आयोजित किए जाएंगे, जिससे अधिक से अधिक दर्शक इस सांस्कृतिक महोत्सव का हिस्सा बन सकें।
 

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल की प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते संजोए रॉय

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल की प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते संजोय रॉय

 

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल की प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते संजोए रॉय

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल की प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते संजोय रॉय

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed