{"_id":"68e31fc2a24e3fd9e808e3e7","slug":"jaipur-news-fire-breaks-out-at-state-s-largest-sms-hospital-trauma-center-seven-dead-including-three-women-2025-10-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jaipur Hospital Fire: प्रदेश के सबसे बड़े एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में लगी आग, आठ लोगों की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jaipur Hospital Fire: प्रदेश के सबसे बड़े एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में लगी आग, आठ लोगों की मौत
न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Mon, 06 Oct 2025 07:17 AM IST
सार
एसएमएस के न्यूरो आईसीयू में लगी आग से आठ मरीजों की मौत हो गई। बताया जा रहा है आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
विज्ञापन
एसएमएस अस्पताल में लगी आग
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह (SMS) हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर में रविवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। ट्रॉमा सेंटर के न्यूरो आईसीयू वार्ड में अचानक आग लगने से 8 मरीजों की मौत हो गई। मृतकों में 3 महिलाएं भी शामिल हैं।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार रात करीब 11 बजकर 20 मिनट पर आग ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू के स्टोर रूम में लगी, जहां मेडिकल पेपर, ब्लड सैंपल ट्यूब्स और आईसीयू से जुड़ा अन्य सामान रखा गया था। आग की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है, हालांकि आधिकारिक पुष्टि जांच के बाद ही की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
ट्रॉमा सेंटर के नोडल ऑफिसर और सीनियर डॉक्टर ने बताया कि हादसे के समय आईसीयू में कुल 11 मरीज भर्ती थे। वहीं बगल वाले दूसरे आईसीयू में 13 मरीज और थे। आग लगते ही स्टाफ ने तुरंत अलार्म बजाया और मरीजों को शिफ्ट करने की कोशिश की गई लेकिन धुएं और आग की चपेट में आने से 8 मरीजों की जान चली गई।
घटना के बाद अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। परिजन रोते-बिलखते नजर आए, वहीं कुछ मरीजों की हालत गंभीर बताई जा रही है। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और तकनीकी टीमों को शॉर्ट सर्किट की पुष्टि के लिए लगाया गया है। सरकार और अस्पताल प्रशासन की ओर से अभी तक इस पर कोई विस्तृत आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।