{"_id":"694298e1ae704be10f03ee2a","slug":"jaipur-news-high-voltage-congress-protest-over-national-herald-case-scuffle-breaks-out-with-police-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jaipur News: नेशनल हेराल्ड मामले पर कांग्रेस का हाई-वोल्टेज ड्रामा, पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jaipur News: नेशनल हेराल्ड मामले पर कांग्रेस का हाई-वोल्टेज ड्रामा, पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Wed, 17 Dec 2025 05:20 PM IST
सार
नेशनल हेराल्ड मामले पर जयपुर में कांग्रेस के प्रदर्शन में हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जिससे कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच टकराव की स्थिति बन गई। इसी बीच पीसीसी अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह मामला डराने-धमकाने की राजनीति से प्रेरित है।
विज्ञापन
स्थिति नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं समेत कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर राजस्थान कांग्रेस ने बुधवार को केंद्र सरकार और प्रवर्तन निदेशालय के खिलाफ जयपुर में जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से बीजेपी मुख्यालय की ओर कूच के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर तनाव देखने को मिला। हालात इतने बिगड़े कि बैरिकेडिंग पर धक्का-मुक्की हुई, जिसमें कांग्रेस विधायक मनीष यादव गिर पड़े, वहीं महिला नेता कोमल जैन बेहोश हो गईं।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
दोपहर करीब ढाई बजे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, विधायक मनीष यादव, अमीन कागजी, रफीक खान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता पीसीसी कार्यालय से बीजेपी मुख्यालय की ओर मार्च करने लगे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने बीजेपी कार्यालय से पहले बैरिकेडिंग की और कांग्रेस कार्यालय व आसपास के इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया। मौके पर एडिशनल डीसीपी बजरंग सिंह, एसीपी आदित्य पूनिया और एसीपी राजेंद्र सिंह मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: Bikaner News: ऊंट से बनी नई दवा! सर्पदंश का खौफ अब होगा कम, ग्रामीणों की जिंदगी होगी आसान
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा को कंधों पर उठा लिया। इसी बीच विधायक मनीष यादव ने बैरिकेड फांदकर आगे बढ़ने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक लिया। बैरिकेड पर रुकने के बाद पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच तीखी बहस शुरू हो गई और नारेबाजी तेज हो गई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोदी तेरी तानाशाही नहीं चलेगी और ईडी का दुरुपयोग बंद करो जैसे नारे लगाए।
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस की महिला नेता कोमल जैन अचानक बेहोश होकर गिर पड़ीं। एंबुलेंस के समय पर नहीं पहुंचने पर कांग्रेस नेताओं ने नाराजगी जताई। बाद में घायल महिला को पुलिस जीप से अस्पताल पहुंचाया गया। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित कई वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को हिरासत में ले लिया।
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भाजपा पर तीखा हमला करते हुए कहा कि भाजपा का असली चेहरा जनता के सामने आ गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा दूसरों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाती है, लेकिन जो भाजपा में शामिल हो जाता है, उसके सारे पाप धुल जाते हैं। साथ ही उन्होंने मतदाता डेटा में विसंगतियों और मतदान प्रक्रिया में हेरफेर का आरोप लगाते हुए भाजपा से जवाब मांगा।
पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने नेशनल हेराल्ड मामले पर कांग्रेस का पक्ष दोहराते हुए कहा कि ईडी ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी से 55 घंटे तक पूछताछ की, इसके बावजूद कोर्ट ने स्थिति स्पष्ट कर दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह मामला डराने और धमकाने की राजनीति से प्रेरित है और कांग्रेस को पूरा विश्वास है कि सच्चाई की जीत होगी।