{"_id":"691eefab5d57b83d0706a281","slug":"jaipur-news-police-and-youth-congress-scuffle-during-cm-residence-siege-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jaipur News: सीएम आवास घेराव की तैयारी में मचा बवाल, पुलिस–युवा कांग्रेस में धक्का-मुक्की, कई नेता हिरासत में","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jaipur News: सीएम आवास घेराव की तैयारी में मचा बवाल, पुलिस–युवा कांग्रेस में धक्का-मुक्की, कई नेता हिरासत में
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Thu, 20 Nov 2025 04:09 PM IST
सार
युवा कांग्रेस ने वोट चोरी, कानून व्यवस्था और किसान मुआवजे जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरा, लेकिन कम भीड़ और पुलिस की सख्ती के चलते प्रदर्शन कुछ ही मिनटों में समाप्त हो गया।
विज्ञापन
पुलिसस और युवा कांग्रेस में झड़प।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
युवा कांग्रेस के मुख्यमंत्री आवास घेराव के दौरान बुधवार को पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच जमकर धक्का-मुक्की हो गई। युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री आवास की ओर मार्च कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें शहीद स्मारक पर बैरिकेड्स लगाकर रोक दिया। इससे नाराज कार्यकर्ता बैरिकेड्स पर चढ़ गए और मौके पर तनाव बढ़ गया।
Trending Videos
स्थिति बिगड़ने पर पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। इसके बाद युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभानु चिब, प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया सहित कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर बसों में भरकर ले जाया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
#WATCH | Jaipur: Police use water cannons on Rajasthan Youth Congress workers staging a protest outside the CM's residence in Jaipur against the state government, alleging "vote chori" during the recent elections, farmer issues and unemployment. pic.twitter.com/vWP6axs2Oc
— ANI (@ANI) November 20, 2025
युवा कांग्रेस ने वोट चोरी, खराब कानून व्यवस्था और फसल खराबे के मुआवजे सहित कई मुद्दों को उठाते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया ने कृषि मंत्री किरोड़ी मीणा पर निशाना साधते हुए कहा कि “छापेमारी तो की जा रही है, लेकिन कार्रवाई कहीं नजर नहीं आती।” उन्होंने पूरे राजस्थान में SIR करवाने को अव्यवहारिक बताते हुए हाल ही में हुई BLO की आत्महत्या पर भी सरकार को कठघरे में खड़ा किया।
ये भी पढ़ें- धमकी देकर वसूली करने वाली गैंग्स पर कसेगा शिकंजा, डोजियर तैयार कर संपत्तियां होंगी जब्त
हालांकि इस बार पिछले प्रदर्शनों की तुलना में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भीड़ कम दिखाई दी। इसका असर प्रदर्शन की अवधि पर भी पड़ा। मुख्यमंत्री आवास कूच का कार्यक्रम महज 8 से 15 मिनट में ही समाप्त हो गया। पुलिस की सख्ती और कम जुटी भीड़ के कारण युवा कांग्रेस का यह घेराव अपने उद्देश्य में सफल नहीं हो पाया।