सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Jaipur News ›   Neerja Modi School incident: Parents announce protest and candle march at Martyr's Memorial

नीरजा मोदी स्कूल हादसा: परिजनों में उबाल, बोले- अमायरा ने पांच बार मांगी थी मदद, पर किसी शिक्षक ने नहीं सुनी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर Published by: अर्पित याज्ञनिक Updated Thu, 20 Nov 2025 03:46 PM IST
सार

नीरजा मोदी स्कूल में नौ वर्षीय अमायरा की संदिग्ध मौत पर कार्रवाई न होने से अभिभावकों में आक्रोश बढ़ा है। संयुक्त अभिभावक संघ और परिवार ने जांच पर गंभीर सवाल उठाते हुए 22 नवंबर को शहीद स्मारक पर विशाल विरोध प्रदर्शन और कैंडल मार्च का आह्वान किया है।

विज्ञापन
Neerja Modi School incident: Parents announce protest and candle march at Martyr's Memorial
अमायरा संदिग्ध मौत जांच को लेकर अभिभावकों में आक्रोश। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मानसरोवर स्थित नीरजा मोदी स्कूल में नौ वर्षीय अमायरा मीणा की एक नवंबर को संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के 20 दिन बीत जाने के बाद भी निष्पक्ष जांच न होने से अभिभावकों में जबरदस्त आक्रोश है। संयुक्त अभिभावक संघ ने मंगलवार को पिंकसिटी प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता आयोजित की, जिसमें पहली बार अमायरा के माता–पिता और परिजन भी सामूहिक रूप से शामिल हुए। इस दौरान अमायरा के पिता विजय कुमार मीणा और माता शिवानी देव मीणा ने स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाते हुए कहा कि यह कोई साधारण दुर्घटना नहीं, बल्कि सुनियोजित अनदेखी और प्रशासनिक असंवेदनशीलता का परिणाम है।

Trending Videos


अभिभावकों ने बताया कि अमायरा लंबे समय से स्कूल में लगातार बुलिंग का शिकार थी। शिकायतों के बावजूद स्कूल प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। माता–पिता के अनुसार घटना वाले दिन अमायरा ने अंतिम 30 मिनट में पांच बार शिक्षिका से मदद मांगी पर उसे डांटकर या अनसुना कर दिया गया। उन्होंने कहा कि घटना के बाद क्राइम सीन को धोना और नौ दिन बाद अमायरा का बैग जब्त करना जांच की मंशा पर गंभीर सवाल खड़ा करता है।
विज्ञापन
विज्ञापन


इसी संदर्भ में संयुक्त अभिभावक संघ, अमायरा के परिजन और प्रदेश के अभिभावकों ने घोषणा की कि 22 नवंबर को दोपहर 2 बजे शहीद स्मारक, गवर्नमेंट हॉस्टल पर विशाल विरोध प्रदर्शन और कैंडल मार्च आयोजित किया जाएगा। उनका कहना है कि किसी भी बच्चे को स्कूलों में असुरक्षित महसूस नहीं होना चाहिए और अभिभावकों की एकजुटता ही निजी स्कूलों की मनमानी रोक सकेगी।

ये भी पढ़ें- धमकी देकर वसूली करने वाली गैंग्स पर कसेगा शिकंजा, डोजियर तैयार कर संपत्तियां होंगी जब्त

संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल ने आरोप लगाया कि पुलिस, शिक्षा विभाग, सीबीएसई और एनसीपीसीआर की जांच धीमी, पक्षपाती और स्कूल प्रबंधन के इशारे पर चल रही है। उन्होंने मांग की कि जांच समिति में अभिभावक प्रतिनिधि को अनिवार्य रूप से शामिल किया जाए। वहीं, प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू ने कहा कि स्कूल ने कई गाइडलाइंस का उल्लंघन किया है, जिसमें सीसीटीवी रिकॉर्ड सुरक्षित न रखना, एंटी-बुलिंग कमेटी का न होना और सबूत नष्ट करना शामिल है। उन्होंने स्कूल की मान्यता रद्द करने की मांग उठाई। अंत में अभिभावकों ने एक स्वर में कहा “अमायरा को न्याय दो, दोषियों को सजा दो और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करो।”

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed