{"_id":"676e7c77f0775a3a050ef847","slug":"jaipur-police-bike-stuntman-hits-policeman-dausa-resident-ramlakhan-meena-arrested-know-matter-2024-12-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jaipur Police: बाइक स्टंट करने वाले ने पुलिसकर्मी को मारी टक्कर, दौसा निवासी रामलखन मीणा गिरफ्तार, जानें मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jaipur Police: बाइक स्टंट करने वाले ने पुलिसकर्मी को मारी टक्कर, दौसा निवासी रामलखन मीणा गिरफ्तार, जानें मामला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: अरविंद कुमार
Updated Fri, 27 Dec 2024 03:38 PM IST
सार
बाइक स्टंट करने वाले ने एक पुलिसकर्मी को टक्कर मार दी। वहीं, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दौसा निवासी रामलखन मीणा को गिरफ्तार कर लिया है।
विज्ञापन
आरोपी गिरफ्तार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जयपुर पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर खतरनाक बाइक स्टंट करने और पुलिसकर्मी को टक्कर मारने के आरोपी रामलखन मीणा को गिरफ्तार कर लिया है। जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने आरोपी की पहचान वीडियो फुटेज के जरिए की और दौसा से उसे गिरफ्तार किया। आरोपी की बाइक भी जब्त कर ली गई है।
Trending Videos
आरोपी रामलखन मीणा ने GT और WTP के सामने बाइक पर स्टंट किए थे। GT पर स्टंट के दौरान वह अपने साथी समेत बाइक से गिर गया था। इसी दौरान उसकी बाइक दूसरी बाइक से टकरा गई, जिससे दूसरा चालक भी घायल हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
WTP के बाहर पुलिसकर्मी को टक्कर मारकर भागा
WTP के बाहर एक अन्य घटना में आरोपी ने स्टंट करते हुए पुलिसकर्मी को अपनी बाइक से टक्कर मार दी। पुलिसकर्मी स्टंट रोकने के लिए आरोपी के पास आया था। आरोपी ने पुलिसकर्मी को गिराकर फरार होने की कोशिश की। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया।
गिरफ्तारी और बाइक जब्त
SHO विनोद सांखला ने बताया कि आरोपी रामलखन मीणा (25) को गिरफ्तार कर लिया गया है। गुरुवार दोपहर को वह जेएलएन मार्ग पर मॉल के बाहर स्टंट कर रहा था। पुलिस ने आरोपी की पहचान कर दौसा से उसे पकड़ने के लिए टीम भेजी।
स्टंटबाजों के खौफ पर सख्ती
सार्वजनिक स्थलों पर खतरनाक स्टंट करने वाले स्टंटबाजों को लेकर पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने अन्य मामलों में भी कार्रवाई शुरू कर दी है। दूसरे आरोपी की पहचान हो चुकी है और जल्द ही उसकी गिरफ्तारी भी की जाएगी।
माफी मांगता नजर आया आरोपी
गिरफ्तारी के बाद आरोपी हाथ जोड़कर माफी मांगता नजर आया, लेकिन पुलिस ने उसे चेतावनी दी कि ऐसी हरकतों से जनता की सुरक्षा को खतरा होता है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि सार्वजनिक स्थलों पर स्टंट करने वालों की सूचना तुरंत दें।